Sapna Choudhary ने देसी भाभी अवतार में बोला 'पुष्पा' से Allu Arjun का हिट डायलॉग, आग लगा दी
हरयाणवी डांसर सपना चौधरी केवल डांस ही नहीं बल्कि हर तरह से अपने फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं. डांस के अलावा एक्टिंग उअर गायकी में भी वो काफी शानदार हैं और अपने फैंस का दिल जीतने में वो कोई कसर नहीं छोड़ती हैं.
Sapna Choudhary Hot Video: हरयाणवी डांसर सपना चौधरी केवल डांस ही नहीं बल्कि हर तरह से अपने फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं. डांस के अलावा एक्टिंग उअर गायकी में भी वो काफी शानदार हैं और अपने फैंस का दिल जीतने में वो कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक फोटोज और वीडियोज पोस्ट करने वाली सपना ने भी सोशल मीडिया ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपना एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर साझा किया है.
इस वीडियो में वो फिल्म 'पुष्पा: द राइज' से अल्लू अर्जुन का बेहद हिट डायलॉग कहती हुई दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को काफी सारे लोग देख रहे हैं और कमेंट कर कह रहे हैं, "आप लगा दी." खास बात हे भी कि सपना यहां लाल रंग के चमकीले सूट में गजब ढा रही हैं.
आपको बता दें कि सपना ने लॉकडाउन के दौरान अपने प्रेमी वीर साहू से शादी कर ली थी. अब इन्हें एक बेटा भी है. मां बनने के बावजूद सपना अपने घर और काम दोनों को ही बखूभी संभाल रही हैं. एक्ट्रेस अपने कई म्यूजिक वीडियोज को भी समय-समय पर रिलीज करके अपने फैंस के बीच धमाका करती रहती हैं.