Sapna Choudhary Video: जब The Great Khali के साथ रिंग में उतरीं सपना चौधरी ने जमकर लगाए थे ठुमके, देखें वीडियो
हरयाणवी डांसर सपना चौधरी अपने गानों और नए वीडियोज से अक्सर लोगों के बीच काफी धमाल मचा देती हैं. उनके गानों के तो लोग दीवाने हैं ही साथ ही शानदार डांसिंग स्टाइल और पर्सनालिटी देखकर भी लोग अक्सर उनके फैन हो जाते हैं.
Sapna Choudhary Video: हरयाणवी डांसर सपना चौधरी अपने गानों और नए वीडियोज से अक्सर लोगों के बीच काफी धमाल मचा देती हैं. उनके गानों के तो लोग दीवाने हैं ही साथ ही शानदार डांसिंग स्टाइल और पर्सनालिटी देखकर भी लोग अक्सर उनके फैन हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर सपना एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में वो रेसलिंग चैंपियन 'द ग्रेट खली' (The Great Khali) के साथ रिंग में खड़ी नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं सपना यहां रिंग में दर्शकों के लिए डांस भी करती हैं.
सपना को रिंग में देखकर दर्शकों भी जोरों की आवाज लगाकर उन्हें चीयर करते हैं जिसके बाद वो अपने एक हरयाणवी गाने पर डांस भी करती हैं. सपना के साथ रिंग में खली भी अपने फैंस का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. इस रिंग में सपना की 'बिग बॉस 11' में नजर आ चुकी अर्शी खान (Arshi Khan) भी उनके साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं.
'बिग बॉस 11' से सपना और अर्शी के बीच काफी गहरी दोस्ती देखने को मिली जोकि शो के बार भी बरकरार रही. सपना का ये वीडियो वैसे तो पुराना लेकिन एक बार फिर ये वायरल हो चला है और लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये उस समय का है जब सपना खली के शो CWE में अर्शी खान संग पहुंची थी.
यहां अपने वही ट्रेडिशनल अंदाज में सपना ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया साथ ही खली के शो का भी प्रचार किया था. बात करें अर्शी खान की तो इन वो 'बिग बॉस 14' में भी नजर आ रही हैं.