Saiee Manjrekar Bold Look: गोल्डन आउटफिट में सई मांजरेकर का बोल्ड अवतार, फोटोज़ देख फैंस बोले – 'स्टनिंग क्वीन' (View Pics)

एक्ट्रेस सई मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज़ से तहलका मचा दिया है. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह गोल्डन शिमरी आउटफिट में नज़र आ रही हैं.

Saiee Manjrekar (Photo Credits: Instagram)

Saiee Manjrekar Bold Look: एक्ट्रेस सई मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज़ से तहलका मचा दिया है. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह गोल्डन शिमरी आउटफिट में नज़र आ रही हैं. डीप नेकलाइन और बॉडी फिटिंग इस ड्रेस में सई बेहद हॉट और एलिगेंट लग रही हैं. सई मांजरेकर ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "Obsessed w this top" और अपने लुक की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी. इन फोटोज़ में उनका कॉन्फिडेंस, एक्सप्रेशन और पोज़िंग कमाल की है. डार्क बैकग्राउंड के साथ उनका ये फोटोशूट काफी ग्लैमरस और क्लासी फील दे रहा है.

इन तस्वीरों पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. किसी ने उन्हें "हॉटनेस ओवरलोडेड" कहा तो किसी ने "स्टनिंग क्वीन". पोस्ट को कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. यहां तक कि कई सेलेब्स ने भी उनके इस लुक की तारीफ की है.

सई मांजरेकर का बोल्ड अवतार:

सई मांजरेकर का यह ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज़ एक बार फिर यह साबित करता है कि वह न्यू जेनरेशन की फैशन आइकन बनने की पूरी क्षमता रखती हैं. उनके फैंस अब उनके अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी एक्साइटेड हैं.

Share Now

\