Janta Curfew: रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा ने किया जनता कर्फ्यू को सपोर्ट, शेयर किया ये TikTok Video
रितेश देशमुख और जेनेलिया डीसूजा (Photo Credits: Twitter)

Janta Curfew: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते आज पूरे भारत में जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. हाल ही देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सभी देशवासियों से जनता कर्फ्यू का पालन करने और इसे सफल बनाने का आग्रह किया था. इसके तहत अब कई सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी पीएम मोदी (PM Modi) की इस पहल का समर्थन करते हुए कोरोना से जंग जीतने में एक जुट हो उठे हैं. आज बॉलीवुड के क्यूट कपल रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza) ने भी सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो सहरे किया है जिसके माध्यम से उन्होंने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया.

रितेश ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसे पोस्ट करके उन्होंने कैप्शन दिया, "जनता कर्फ्यू, भारत की कोरोना से जंग." इस वीडियो में रितेश और जेनेलिया हाथ जोड़कर लोगों से जनता कर्फ्यू को सपोर्ट करने और घर से बाहर न निकलने का निवेदन करते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Janta Curfew: कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जंग, जनता कर्फ्यू का हर तरफ दिख रहा है असर- देखें तस्वीरें

रितेश और जेनेलिया का ये वीडियो इंटरनेट पर आते ही वायरल (Viral) हो चला है और इसमें उनका अंदाज भी लोगों को पसंद आ रहा है. ये भी पढ़ें: Janta Curfew: पीएम मोदी की अपील- Coronavirus के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने के लिए बनें जनता कर्फ्यू का हिस्सा

गौरतलब है कि स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के कुल 324 मामले अब तक सामने आए हैं. इस जानलेवा बीमारी का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में नागरिकों से सुरक्षित रहने से स्वच्छता का पालन करने की अपील सरकार द्वारा की जा रही है.