Fact Check: Ratan Tata की बायोपिक फिल्म में R Madhavan निभाएंगे उनका मुख्य किरदार? जानें वायरल खबर की सच्चाई

देश के मशहूर बिजनसमैन रतन टाटा को लेकर मीडिया में खबर वायरल थी कि उनकी पर एक बायोपिक फिल्म बनने जा रही है जिसमें 'रहना है तेरे दिल में' स्टार आर माधवन लीड रोल निभाते नजर आएंगे.

Fact Check: Ratan Tata की बायोपिक फिल्म में R Madhavan निभाएंगे उनका मुख्य किरदार? जानें वायरल खबर की सच्चाई
आर माधवन और रतन टाटा (Photo Credits: Instagram)

देश के मशहूर बिजनसमैन रतन टाटा (Ratan Tata) को लेकर मीडिया में खबर वायरल (Viral) थी कि उनकी पर एक बायोपिक फिल्म बनने जा रही है जिसमें 'रहना है तेरे दिल में' स्टार आर माधवन (R Madhavan) लीड रोल निभाते नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर कई सारे तस्वीरें भी वायरल (Viral) हो रही थी जिसे शेयर करते हुए ये दावा किया जा रहा था कि फिल्म में आर माधवन रतन टाटा की भूमिका निभाएंगे.

अब माधवन ने खुद इन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज करते हुए सच्चाई बताई है. माधवन ने एक फैन के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, "दुर्भाग्यवश ये सच नहीं है. ये मेरे कुछ फैंस की इच्छा है और इसलिए उन्होंने ये पोस्टर बना दिया. ऐसा कोई भी प्रोजेक्ट प्लान में नहीं है और ना ही इससे जुड़ी कोई चर्चा की गई है.

ये भी पढ़ें: ROCKETRY-THE NAMBI EFFECT Teaser: आर माधवन लेकर आए हैं नंबी नारायणन की संघर्ष भरी कहानी

इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए फैंस ने उनकी आनेवाली फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' के बारे में सवाल किया. आपको बता दें आर माधवन जल्द ही एरोस्पेस इंजिनियर और साइंटिस्ट नंबी नारायण के जीवन पर बन रही इस फिल्म बायोपिक में नजर आएंगे.


संबंधित खबरें

Viral Video: गपशप करने में ऐसे मगन हुई महिला कि सिर पर रखे बोझे को उतरना ही भूल गई, वीडियो देख लोगों ने लिए जमकर मजे

UP: कन्नौज में पिकअप पलटने से बिखरी मुर्गियां, घायलों को छोड़कर लूटपाट करने लगे लोग; VIDEO वायरल

Viral Video: बच्ची को देखते ही उसके पास पहुंच गई डॉल्फिन, दोनों एक-दूसरे के साथ दोस्तों की तरह खेलते आए नजर

Delhi: दिल्ली मेट्रो में गेट से कूदकर यात्रियों के बाहर निकलने का मामला, DMRC ने दी सफाई

\