दीपिका और रणवीर ने आज सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. इंटरनेट पर ये तस्वीरें पूरी तरह से छाई हुई है.तस्वीरों में दीपिका और रणवीर काफी खुश नजर आ रहे हैं. दीपिका और रणवीर ने मेहंदी सेरेमनी से लेकर शादी के समारोह तक की फोटोज शेयर की है. कई तस्वीरों में दीपिका और रणवीर जमकर ठुमके लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं. दीपवीर की शादी की तस्वीरों पर जमकर memes भी बनने शुरू हो गए हैं. फैन्स दीपिका और रणवीर की वेडिंग फोटोज का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.
एक तस्वीर को किसी ने लिखा है कि, "एक चुटकी सिंदूर की कीमत अब जाने रणवीर बाबू." इसके अलावा भी कई तरह के memes सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इन memes को देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएंगी.
View this post on Instagram
Our #groom is making us #swoon! ♥️ . Follow @popxodaily for more updates on #Deepveer
Crush- Hi..
Me- pic.twitter.com/PbQEJzfjJq
— Raj (@Awkward_Ladka) November 20, 2018
#DeepVeerKiShaadi#DeepVeerWedding pic.twitter.com/odlipFSa0t
— yogipedia (@TheOfficialYogs) November 20, 2018
बता दें कि मंगलवार सुबह ही दीपिका और रणवीर अपनी शादी के रिसेप्शन के लिए बेंगलुरु रवाना हो गए थे. 21 नवंबर को बेंगलुरु के रिसेप्शन के बाद 28 नवंबर को मुंबई में भी एक रिसेप्शन रखा जाएगा. मुंबई के रिसेप्शन में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारें शिरकत करेंगे.