जापान में अक्टूबर में रिलीज होगी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय', एक्टर ने जताई खुशी

फिल्मकार जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' जिसका प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और मेलबॉर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड भी जीता था, अब यह अक्टूबर में जापान में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. रणवीर ने कहा जापान में 'गली बॉय' रिलीज हो रही है और मैं इसके लिए बहुत खुश और गौरवान्वित हूं.

फिल्म 'गली बॉय' का पोस्टर (Photo Credits : Instagram)

मुंबई : फिल्मकार जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) जिसका प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और मेलबॉर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड भी जीता था, अब यह अक्टूबर में जापान में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.

इस खबर से उत्साहित रणवीर ने कहा, "जापान में 'गली बॉय' रिलीज हो रही है और मैं इसके लिए बहुत खुश और गौरवान्वित हूं. मैं कभी जापान गया नहीं, लेकिन उगते हुए सूरज के इस देश के बारे में बेहद खूबसूरत व अच्छी चीजें जानी हैं, सुनीं हैं और देखी हैं."

यह भी पढ़ें : गली बॉय के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ने की तैयारी में ऋतिक रोशन की सुपर 30, कमाई पहुंची 138 करोड़ के करीब

उन्होंने आगे कहा, "मैं किसी दिन वहां जाने की उम्मीद करता हूं. 'गली बॉय' जापान में रिलीज हो रही है और यह हम सभी के लिए बहुत खुशी और गर्व का पल है जिन्होंने इस फिल्म पर काम किया है कि हमारी फिल्म अब जापान में दिखाई जाएगी और हमें उम्मीद है कि आप सब इसे देखेंगे और पसंद करेंगे."

Share Now

\