तापसी पन्नू का ट्वीट पढ़कर रंगोली चंदेल ने लगाई फटकार, कहा- बी ग्रेड एक्ट्रेस हो!

कोरोना वायरस के चलते देशभर में फैले भय के माहोल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से आग्रह किया कि 5 अप्रैल, रविवार यानी आज की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद करके बाहर दीप जलाएं और मोबाइल टोर्च से से रौशनी करके एक दूसरे को हौंसला दें.

रंगोली चंदेल और तापसी पन्नू (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में फैले भय के माहोल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सभी से आग्रह किया कि 5 अप्रैल, रविवार यानी आज की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद करके बाहर दीप जलाएं और मोबाइल टोर्च से से रौशनी करके एक दूसरे को हौंसला दें. इस बात को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामना आ रही हैं. किसी ने प्रधानमंत्री के इस पहल की सराहना की तो किसी ने इसपर सवाल खड़े किये. अब इस बात को लेकर एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) के बीच ट्विटर पर बहस हो गई.

दरअसल, तापसी ने पीएम की इस पहल पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, "नया टास्क मिल गया है ! येय येय येय!!!" ये भी पढ़ें: रंगोली चंदेल ने तापसी पन्नू को बताया था कंगना रनौत की सस्ती कॉपी, एक्ट्रेस ने दिया ये करारा जवाब

तापसी के इस ट्वीट को पढ़कर रंगोली बौखला गई. उन्होंने इस बात को लेकर तापसी को आड़े हाथ लेते हुए ट्विटर पर लिखा, "बी ग्रेड मिमिक्री एक्टर्स की भी जली...बेकार ही तो हो एक दे दिया तो....सूज गई?"

रंगोली के इस ट्वीट को पढ़कर लोग भी हैरान हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी तापसी और रंगोली के बीच ट्विटर पर बहस हो चुकी है. रंगोली ने तापसी को कंगना रनौत की सस्ती कॉपी कहा था जिसे लेकर भी काफी चर्चा हुई थी.

Share Now

\