Arnab: The News Prostitute First Poster: रामगोपाल वर्मा ने अपनी अगली फिल्म अर्नब का मोशन पोस्टर शेयर कर लोगों से किया ये बड़ा वादा
रामगोपाल वर्मा ने मोशन पोस्टर सामने लाते हुए लिखा कि उनकी ये फिल्म अर्नब द न्यूज प्रॉस्टिट्यूट का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ चुका है. अब देश वहीं जानेगा जो वो जानना चाहता है.
सुशांत सिंह राजपूत पर धाकड़ रिपोर्टिंग कर रहें पत्रकार अर्नब गोस्वामी अब कई लोगों के निशाने पर भी हैं. बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) का ये अंदाज जरा भी पसंद नहीं आ रहा है. ऐसे में उन्होंने काफी पहले ही ऐअलं कर दिया था कि अर्नब पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. ऐसे में अब रामू अपनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक लेकर सामने आ चुके हैं. रामगोपाल वर्मा ने मोशन पोस्टर सामने लाते हुए लिखा कि उनकी ये फिल्म अर्नब द न्यूज प्रॉस्टिट्यूट का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ चुका है. अब देश वहीं जानेगा जो वो जानना चाहता है.
आपको बता दे कि इस लॉकडाउन में रामगोपाल वर्मा काफी एक्टिव है वो एक बाद एक नई फ़िल्में रिलीज करते जा रहें हैं. हालांकि रामगोपाल की रिलीज हुई सभी फ़िल्में सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई थी. जिसमें बोल्डनेस का तड़का भी लगा हुआ है. लेकिन अब वो अपनी इस लाइन से हटकर फिल्म लाने जा रहे हैं. आप भी देखिए फिल्म का ये ख़ास मोशन पोस्टर.
आपको बता दे कि रामगोपाल वर्मा ने अर्नब के बॉलीवुड हमले पर उन्हें जमकर फटकार लगाईं थी. राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करके लिखा था कि मेरी आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, महेश भट्ट, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे तमाम दूसरे लोगों को सलाह है कि सिर्फ फिल्मों में हीरो बनना और बनाना काफी नहीं है. अब जरूरी है अर्नब जैसे विलेन के खिलफ आवाज उठाई जाते.