गुरु रंधावा अपने गांव को कर रहें है बेहद ही मिस, सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो

लोकप्रिय पंजाबी गायक गुरु रंधावा अपने गांव को मिस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह गांव जल्द जाना चाहते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक तस्वीर साझा की, जिसमें वह गांव यानी पंजाबी में कहें तो 'पिंड' में दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में उन्होंने ब्लैक कलर की आउटफीट पहन रखी है.

गायक गुरु रंधावा (Photo Credits : Instagram)

लोकप्रिय पंजाबी गायक गुरु रंधावा (Guru Randhawa) अपने गांव को मिस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह गांव जल्द जाना चाहते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक तस्वीर साझा की, जिसमें वह गांव यानी पंजाबी में कहें तो 'पिंड' में दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में उन्होंने ब्लैक कलर की आउटफीट पहन रखी है.

गुरु ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "मैं अपने पिंड और ननका पिंड को मिस कर रहा हूं. मैं यहां जल्द जाने की इच्छा है. फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर तस्वीर को 5.57 लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं. हाल ही में, गुरु रंधावा ने अपने सोशल मीडिया पर लेट नाइट ली गई सेल्फी को साझा किया था. जिसमें वह ब्लैक टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़े: गुरु रंधावा ने पंजाबी गायक बार्बी मान के लिए लिखा गाना

वर्कफ्रंट की बात करें तो, गुरु रंधावा को हाल ही में करीब तीन महीने बाद मंच पर देखा गया था.

इस बारे में गुरु ने आईएएनएस से कहा, "मैंने करीब तीन महीने बाद परफॉर्म किया और यह एक अच्छा अनुभव था. हालांकि दर्शक सीमित थे, वे बहुत मनोरंजक थे. हमने ऐसे गाने गाए जो हम आमतौर पर अपने शो के लिए गाते हैं."

Share Now

\