प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) को लेकर सोमवार को चुनाव आयोग (Election Commission) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को एक रिपोर्ट सौंपी है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को फिल्म देखने की नसीहत दी थी. फिल्म देखने के बाद ही ये रिपोर्ट सौंपी गई है. अब 26 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि चुनाव आयोग फिल्म के मेकर्स को भी ये रिपोर्ट दें.
जब चुनाव आयोग ने ये फिल्म देखी थी, तब फिल्म के लीड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि, "चुनाव आयोग के हर सदस्य ने कल फिल्म देखी. हमने उनसे पूछा था कि उनको फिल्म कैसी लगी. मैं आपको उनका जवाब नहीं बता सकता हूं लेकिन हम लोग उनकी प्रतिक्रिया से खुश थे. बस मेरी यही गुजारिश है कि फिल्म को रिलीज होने दिया जाए."
Election Commission submits its report in sealed cover before the Supreme Court on Vivek Oberoi starrer biopic 'PM Narendra Modi'. SC posts the matter for further hearing on Friday, April 26 & directs that report be served to petitioner (producers of the movie). pic.twitter.com/QH14zYPUXi
— ANI (@ANI) April 22, 2019
यह भी पढ़ें:- पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक का ट्रेलर T-Series ने यूट्यूब से हटाया
आपको बता दें कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब, दर्शन कुमार और बरखा बिष्ट जैसे स्टार्स भी अहम रोल में है. उमंग कुमार ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.संदीप सिंह, आनंद पंडित और सुरेश ओबेरॉय इस फिल्म के निर्माता है.