Nisha Guragain Viral Videos & Photos: टिकटोक स्टार निशा गुरगैन ने बेहद कम उम्र में फैंस के बीच बड़ी लोकप्रियता हासिल की है. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैंस और फॉलोअर्स हैं और वो टिकटोक पर अपने लिपसिंक वीडियोज के लिए काफी पसंद की जाती हैं. टिकटोक एप से कई सारे लोगों की किस्मत चमकी है और इसी में से एक हैं निशा जिन्होंने अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज से लोगों को इम्प्रेस किया.
निशा ने पिछले साल सोशल मीडिया पर अपने फैंस को बताया था कि वो क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) से शादी करना चाहती हैं. वैसे आपको बता दें कि निशा का नाम अक्सर टिकटोकर डेनिश अल्फाज (Danish Alfaaz) के साथ जोड़ा जाता है. ये दोनों एक साथ एक गाने में भी नजर आ चुके हैं. हालांकि इन्होंने कभी भी अपने रिलेशनशिप की बात को कबूल नहीं किया है.
निशा के इन वायरल फोटोज और वीडियोज पर डालें एक नजर:
View this post on Instagram
Tu phone mera 😒#Ringtone #preetindeusic @jannatzubair29 @thesiddharthnigam
निशा सोशल मीडिया पर अपने टिकटोक वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर भी फैंस के लिए शेयर करती हैं जहां उनके 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. निशा का जन्म 1997 में मुंबई में हुआ था और वो सबसे चर्चित टिकटोक स्टार्स में से एक बनी हुई हैं.