Neha Kakkar Marriage: नेहा कक्कड़ ने राइजिंग स्टार फेम रोहनप्रीत संग अपने रिश्ते को किया कन्फर्म, कहा तुम मेरे हो

बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ने आखिरकार एक बड़े राज से पर्दा उठा दिया है. गायिका ने आज अपने सोशल मीडिया के माध्यम से 'राइजिंग स्टार' फेम रोहनप्रीत के साथ प्रेम संबंध होने की पुष्टि की.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने आखिरकार एक बड़े राज से पर्दा उठा दिया है. गायिका ने आज अपने सोशल मीडिया के माध्यम से 'राइजिंग स्टार' (Rising Star) फेम रोहनप्रीत (Rohanpreet Singh) के साथ प्रेम संबंध होने की पुष्टि की.

नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद के साथ रोहनप्रीत की तस्वीर पोस्ट कीं. उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "तुम मेरे हो. हैशटैग निहू प्रीत." इस तस्वीर पर उनके प्रेमी रोहनप्रीत ने रिएक्शन देते हुए लिखा, "बाबू आई लव यू सो मच, मेरा पूत मेरी जान. हां मैं सिर्फ तुम्हारा हूं मेरी जिंदगी." रोहनप्रीत ने भी उसी तरह की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मीलिए मेरी जिंदगी नेहा कक्कड़ से." यह भी पढ़े: Neha Kakkar Marriage Rumors: नेहा ककड़ करने जा रही हैं शादी? जानें इस वायरल खबर की सच्चाई

बता दें, नेहा और रोहनप्रीत का रोका कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों की शादी 24 अक्टूबर को होनी तय है. हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Share Now

\