Monu Mukherjee Passes Away: मशहूर बांग्ला अभिनेता मनु मुखर्जी नहीं रहे, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
कोलकाता, छह दिसंबर जाने माने बांग्ला अभिनेता मनु मुखर्जी का दिल का दौरा पड़ने से रविवार को निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. मुखर्जी के परिवार के सदस्यों ने उनके निधन की सूचना दी. मुखर्जी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं.
कोलकाता, छह दिसंबर जाने माने बांग्ला अभिनेता मनु मुखर्जी (Monu Mukherjee) का दिल का दौरा पड़ने से रविवार को निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. मुखर्जी के परिवार के सदस्यों ने उनके निधन की सूचना दी. मुखर्जी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं. मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मृणाल सेन की फिल्म ‘नील अकाशेर नीचे’ (1958) से की थी. सत्यजीत रे की ‘जोय बाबा फेलूनाथ’ और ‘गणशत्रु’ में मुखर्जी के शानदार अभिनय को काफी सराहा गया. उन्हें ‘पातालघर’ में बेहतरीन अभिनय के लिए भी फिल्म समीक्षकों की खूब प्रशंसा मिली.
ममता बनर्जी ने मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘जाने माने रंगमंच एवं फिल्म कलाकार मनु मुखर्जी के निधन से बहुत दुखी हूं. हमने 2015 में टेली-सम्मान पुरस्कार समारोह में उन्हें ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार प्रदान किया था. मैं उनके परिजन, सहकर्मियों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.’’ यह भी पढ़े: Soumitra Chatterjee Passes Away: लेजेंडरी एक्टर सौमित्र चटर्जी का हुआ निधन, पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
पश्चिम बंगाल के ‘मोशन पिक्चर्स आर्टिस्ट्स फोरम’ ने भी मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया. मुखर्जी इसके सक्रिय सदस्य थे. निर्देशक अतानु घोष, अभिनेताओं सुजान नील मुखर्जी और शाश्वत चटर्जी समेत कई कलाकारों ने मुखर्जी के निधन पर सोशल मीडिया के माध्यम से शोक व्यक्त किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)