Monalisa Hot Video: भोजपुरी जगत की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा इंटरनेट पर अपने हॉट (Hot) और बोल्ड (Bold) अंदाज से तहलका मचा रही हैं. होली (Holi) का त्योहार करीब है और इससे पहले मोनालिसा ने अपने सेक्सी (Sexy) अंदाज से लोगों को हैरान कर दिया है. मोनालिसा ने स्विम सूट पहनकर स्विमिंग पूल में अपना एक हॉट वीडियो (Hot Video) इंटरनेट पर शेयर किया है. इस वीडियो को चंद मिनटों के अंदर हजारों लाइक्स मिले हैं और लोग उनका अंदाज देखकर दीवाने हो उठे हैं.
मोनालिसा ने इस वीडियो को शेयर करके एन नॉटी कैप्शन भी दिया है जिसमें उन्होंने लिखा, "डू यू लव मी." इंटरनेट पर ये वीडियो अब खूब वायरल (Viral) भी हो चला है. ये भी पढ़ें: Monalisa Hot Photo: भोजपुरी स्टार मोनालिसा पति संग पूल में आईं नजर, ब्लैक बिकिनी में ढाया कहर
आपको बता दें कि मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास (Anatara Biswas) है. मोनालिसा उनका स्टेज नेम है जिसे उन्होंने इंडस्ट्री में आने के बाद अपनाया. भोजपुरी फिल्मों से अपनी पहचान बनानेवाली मोनालिसा अब देशभर में जानी जाती हैं.
वो कई सारे टीवी शोज का भी हिस्सा रही हैं जिसके चलते लोग उनके जानते हैं और उनकी फैन फॉलोविंग भी काफी जबदस्त है. इन दिनों वो स्टार प्लस के टीवी शो 'नजर 2' (Nazar 2) में डायन की भूमिका में दिखाई दे रही हैं.