मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती का मुंबई में निधन हो गया. वें 95 वर्ष के थे और बीते काफी समय से वे बीमारी से जूझ रहे थे.

मिथुन चक्रवर्ती (Photo Credits: Facebook)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती (Basant Kumar Chakraborty) का मुंबई में निधन हो गया. वें 95 वर्ष के थे और बीते काफी समय से वे बीमारी से जूझ रहे थे. मंगलवार को बसंत चक्रवर्ती ने मुंबई में अपनी अंतिम सांस ली. बता दें कि लॉकडाउन के कारण मिथुन इन दिनों बैंगलोर में फंसे हुए है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिथुन अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए बेंगलुरु गए हुए थे और अब लॉकडाउन के चलते वहीं फंस गए हैं. पिता के निधन की खबर लगने के बाद वो मुंबई लौटने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं.

मशहूर एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए इस दुखद खबर की  जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "ईश्वर आप सभी को इस गम से उभरने के लिए ताकत दे."

मिथुन के बेटे मिमोह चक्रवर्ती इस समय मुंबई में ही मौजूद हैैं लेकिन उनकी परिवार की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

Share Now

\