Malaika Arora Photos: एअरपोर्ट पर मलाइका अरोड़ा ने दिखाया फैशन का टशन, नखरे देख हो जाएंगे घायल
एअरपोर्ट पर स्पॉट हुई मलाइका का लुक बेशक उनके बेस्ट अवतार में से एक है. वाईट शर्ट और सपोर्ट ब्रा संग ग्रे डेनिम में मलाइका के फैशन का चस्का सभी की जुबान पर चढ़ता दिखाई दे रहा है.
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी हॉटनेस (Hotness) के दम पर फैंस की सांसे रोक देती हैं. 47 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस यंग लड़कियों को खूब चिढ़ाती है. मलाइका अरोड़ा के हुस्न की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है. यही कारण है कि पैपराजी उनके हर लुक को कैप्चर करने के लिए बेकरार रहते हैं. तभी तो मलाइका के जिम से लेकर पार्टी लुक तक हर किसी के बीच में चर्चा में रहते हैं. ऐसे में मलाइका अरोड़ा एक बार फिर फैशन का टशन दिखाती दे रही हैं. पैपराजी ने इस बार मलाइका को मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट किया है. जहां उनका लुक सबको आकर्षित करता नजर आया.
एअरपोर्ट पर स्पॉट हुई मलाइका का लुक बेशक उनके बेस्ट अवतार में से एक है. वाईट शर्ट और सपोर्ट ब्रा संग ग्रे डेनिम में मलाइका के फैशन का चस्का सभी की जुबान पर चढ़ता दिखाई दे रहा है. उनकी इस खूबसूरती में चार चांद लगाता दिखाई दिया गुच्ची का ऑरेंज बैग. आप भी देखिए उनकी खूबसूरत तस्वीरें.
मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया कुछ दिन पहले बेहद ही सेक्सी तस्वीरें शेयर की थी. जिसे देखने के बाद फैंस हैरान रह गए. मलाइका के इस फोटो तमाम फैंस कमेंट करते दिखाई दिए थे.