Maha Shivratri 2021 Special Movies: भक्ति और विश्वास से भरी भगवान शंकर की इन स्पेशल फिल्मों के साथ मनाएं महाशिवरात्रि का ये त्योहार
11 मार्च गुरुवार को महाशिवरात्रि का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस फेस्टिवल का भोलेनाथ के भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है. मान्यताओं के अनुसार, आज के दिन भगवान शिव की पूजा और अर्चना करने से भक्तों को विशेष लाभ होता है और उनके जीवन की कठिनाइयां भी दूर होती हैं.
Maha Shivratri 2021 Special Movies: 11 मार्च गुरुवार को महाशिवरात्रि का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस फेस्टिवल का भोलेनाथ के भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है. मान्यताओं के अनुसार, आज के दिन भगवान शिव की पूजा और अर्चना करने से भक्तों को विशेष लाभ होता है और उनके जीवन की कठिनाइयां भी दूर होती हैं. आज एक दिन लोग सुबह सवेरे मंदिर जाकर शिव लिंग पर दूध, बेलपत्र इत्यादि चढ़ाकर भगवान् की पूजा करते हैं. ये त्योहार हर उस व्यक्ति के लिए खास मायने रखता है जिसकी आस्था और विश्वास भोलेनाथ से जुड़ी हुई है.
सिनेमा जगत ने भी भगवान शंकर की स्तुति करते हुए कई ऐसी फिल्में बनाई है जिसके जरिए उनके संदेश और मानव कल्याण के कार्य की कहानी को लोगों तक पहुंचाया जा सका है. हमारे वेदों और पुरानों में भगवान शिव की कई ऐसी कहानियां मौजूद हैं जिसे देखने और सुनने से हमारे भीतर का विश्वास और भी दृढ़ हो जाता है. इन्हीं कहानियों को पेश करती हुई इन फिल्मों को देखकर आप महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व को और भी स्पेशल बना सकते हैं. इन फिल्मों पर डालें एक नजर:
महसती सावित्री (Mahasati Savitri)
शिव महिमा (Shiv Mahima)
शिव पार्वती (Shiv Parvathi)
महिमा भोले बाबा की (Mahima Bhole Baba Ki)
हर हर महादेव (Har Har Mahadev)
इन फिल्मों में बताई गई कहानियां भगवान् भोलेनाथ के प्रति भक्तों की आस्था को और भी मजबूत करती है. महाशिवरात्रि के पर्व पर इन फिल्मों के जरिए आप मानसिक सुख और शांति की अनुभूति भी कर सकते हैं.