Laxmii Full Movie Leaked On Torrent For Free Download: रिलीज के साथ लीक हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’, फ्री में HD क्वालिटी डाउनलोड कर रहें लोग

ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी है. सो वो तमाम लोग जो बिना पैसे खर्च किये इस फिल्म को देखना चाहते है वो अब इसके HD क्वालिटी के लिए टोरेंट साइट्स से फिल्म डाउनलोड कर रहें हैं.

लक्ष्मी पोस्टर (Image Credit: Instagram)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म लक्ष्मी (Laxmii) डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा था. हालांकि इस फिल्म को देखने का आनंद केवल वही लोग उठा सकते है. जिसके पास डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) का सबस्क्रिप्शन हो. ऐसे में ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी है. सो वो तमाम लोग जो बिना पैसे खर्च किये इस फिल्म को देखना चाहते है वो अब इसके HD क्वालिटी के लिए टोरेंट साइट्स से फिल्म डाउनलोड कर रहें हैं. जो बेशक मेकर्स के लिए एक चिंता का विषय है.

ये तमाम यूजर्स लक्ष्मी को torrent, Telegram और tamilrockers जैसे साइट्स से फिल्म को डाउनलोड करने में जुट गए हैं. इस फिल्म को डाउनलोड करने के लिए लोग 'Laxmii Free Download', Laxmii HD', Laxmii TamilRockers' Laxmii Full Series Download, Laxmii Full Series In HD 720p, Laxmii full series on Telegram,Laxmii Full Series Telegram Links , Laxmii full web series on TamilRockers, Laxmii leaked ,Laxmii leaked on TamilRockers, Laxmii on Amazon Pirme, Laxmii Review ,Laxmii TamilRockers, Laxmii Full Series Download In Filmyzilla, Laxmii Full Series On TamilRockers जैसे तरह तरह के कीवर्ड का इस्तेमाल कर रहें हैं.

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की इस फिल्म का नाम पहले लक्ष्मी बम था. लेकिन विरोध के चलते मेकर्स ने इसका नाम बदल कर लक्ष्मी कर दिया. ये तमिल की हिट फिल्म कंचना 2 की रीमेक हैं. पहले ये फिल्म 22 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी रिलीज डेट भी पीछे टल गई. जिसके बाद मेकर्स ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला कर लिया. हालांकि ये ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी जैसे कई देश के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

Share Now

\