Laal Singh Chaddha: आमिर खान ने तुर्की की पहली महिला एमीन एर्दोगान से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
जानकारी के मुताबिक आमिर खान ने एमीन एर्दोगान से मुलाकात की इच्छा जाहिर की थी. वो अपने वाटर फाउंडेशन के बारे में बताना चाहते थे. दोनों की ये मुलाकात काफी खास रही.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अपनी नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की बची हुई शूटिंग को पूरा करने के लिए तुर्की (Turkey) पहुंच गए हैं. कोरोना वायरस के चलते आमिर खान की इस फिल्म का भी कुछ हिस्सा अभी शूट नहीं हो पाया. जबकि मेकर्स इसे 2020 के क्रिसमस पर रिलीज करना चाहते थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते सारी प्लानिंग पर पानी फिर गया है. ऐसे में आमिर अपनी इस फिल्म की शूटिंग को पूरा करने के लिए तुर्की पहुंचे हुए हैं. ऐसे में अब उन्होंने तुर्की की पहली महिला एमीन एर्दोगान से 15 अगस्त को मुलाकात की है. जिनके मुलाकात की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
आमिर खान संग मुलाकात की तस्वीरों को एमीन एर्दोगान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जानकारी के मुताबिक आमिर खान ने एमीन एर्दोगान से मुलाकात की इच्छा जाहिर की थी. वो अपने वाटर फाउंडेशन के बारे में बताना चाहते थे. दोनों की ये मुलाकात काफी खास रही. इस बात की जानकारी खुद एमीन एर्दोगान ने दी है.
हालांकि ट्विटर पर आमिर खान और तुर्की की पहली महिला एमीन एर्दोगान की इस मुलाकात को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. आपको बता दे कि अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर तुर्की ने भारत का विरोध किया था. ऐसे में सोशल मीडिया पर तमाम लोग आमिर खान पर निशाना साधते दिखाई दे रहे हैं.