'गुंजन सक्सेना' की वजह से एक कलाकार के तौर पर खुद को बेहतर जाना : जान्हवी कपूर

अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने इस साल आई बायोपिक 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' में शीर्षक भूमिका को निभाया था. उनका कहना है कि इस किरदार की वजह से एक कलाकार के तौर पर वह खुद को बेहतर ढंग से जान पाई हैं.

जान्हवी कपूर (Image Credit: Instagram)

अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने इस साल आई बायोपिक 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' (Gunjan Saxena: The Kargil Girl) में शीर्षक भूमिका को निभाया था. उनका कहना है कि इस किरदार की वजह से एक कलाकार के तौर पर वह खुद को बेहतर ढंग से जान पाई हैं. जान्हवी ने कहा, "इस फिल्म के माध्यम से मैंने एक एक्टर के तौर पर खुद को बेहतर ढंग से जाना है. इसके चलते मुझमें एक अलग तरह का कॉन्फिडेंस आया है या फिर यह शायद मुझ पर गुंजन मैडम की कहानी और उनकी सशक्तता का असर है. मैंने आगे बढ़ने की प्रक्रिया को इन्जॉय करना सीखा है."

यह फिल्म शरण शर्मा द्वारा निर्देशित है, जो गुजंन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित है. वह कारगिल युद्ध में लड़ाकू विमानों की एक मात्र महिला पायलट रही हैं. फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, मानव विज और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार भी शामिल हैं. यह फिल्म अब जी सिनेमा पर दिखाई जाएगी. यह भी पढ़े: Gunjan Saxena: The Kargil Girl- जान्हवी कपूर की फिल्म देख ऋतिक रोशन हुए इम्प्रेस, ऐसे की तारीफ 

जान्हवी कपूर की वर्कफ्रंट की बात करे तो जान्हवी धर्मा प्रोडक्शन निर्मित फिल्म 'तख़्त' में नजर आएगी. इस फिल्म में जान्हवी के अलावा रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर नजर आएगी. इसके अलावा जान्हवी कपूर फिल्म 'दोस्ताना 2' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएगी.

Share Now

\