Bhojpuri Song Video: खेसारी लाल यादव और गुंजन पंत के हॉट भोजपुरी सॉन्ग 'कसाईल बा कमरिया' ने तोड़ा रिकॉर्ड, 10 करोड़ बार देखा गया ये वीडियो

भोजपुरी दर्शकों के बीच खेसारी लाल यादव काफी पॉपुलर रहे हैं और उनकी फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. अपनी फिल्मों में खेसारी दर्शकों को एंटरटेन तो करते हैं ही लेकिन साथ ही साथ अपने गानें और म्यूजिक एल्बम से भी वो लोगों का दिल जीत लेते हैं.

खेसारी लाल यादव और गुंजन पंत (Photo Credits: Youtube)

Bhojpuri Song Video: भोजपुरी दर्शकों के बीच खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yasav) काफी पॉपुलर रहे हैं और उनकी फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. अपनी फिल्मों में खेसारी दर्शकों को एंटरटेन तो करते हैं ही लेकिन साथ ही साथ अपने गानें और म्यूजिक एल्बम से भी वो लोगों का दिल जीत लेते हैं. अब तक खेसारी लाल यादव के कई गाने इंटरनेट पर धमाल मचा चुके हैं और अब उनका हालिया रिलीज सॉन्ग 'कसाईल बा कमरिया सड़िया से' (Kasai Ba Kamar Saree Se) खूब वायरल (Viral) हो रहा है.

ये गाना किसी फिल्म का नहीं बल्कि उनके एक म्यूजिक एल्बम का है. गाने में खेसारी के साथ गुंजन पंत (Gunjan Pant) नजर आ रही हैं. ये गाना रोमांटिक और हॉट सीन्स से भरा हुआ है जिसमें खेसारी गुंजन के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:  Rani Chatterjee Hot Video: रानी चटर्जी का ये भोजपुरी गाना है बेहद ही बोल्ड, यूट्यूब पर जमकर देख रहे हैं लोग

हैरानी की बात ये है कि मई, 2020 में रिलीज हुआ ये गाना अब तक 10 करोड़ 35 लाख 3 हजार 574 बार देखा जा चूका है. इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है और भोजपुरी न्यूज सॉन्ग्स की सर्च लिस्ट में भी देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Hot Song: अक्षरा सिंह की बोल्ड अदाओं से घायल हो गए खेसारी लाल यादव, जमकर वायरल हो रहा है गाना

आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले खेसारी हाल ही में सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 13' में भी बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं. इस शो से वो बाद में एविक्ट हो गए थे.

Share Now

\