Khaali Peeli Full Movie in HD Leaked on TamilRockers & Telegram: ईशान खट्टर, अनन्या पांडे की फिल्म हुई लिक
फिल्म जी प्लेक्स और जी5 के तहत ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज होनेवाली है. लेकिन यह फिल्म रिलीज से पहले ही पायरेसी का शिकार हो गई. इशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म एचडी फॉरमेट 1080p HD, 480p, 720p में टोरेंट और तमिल रॉक्स जैसे साईट पर उपलब्ध है
बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) फिल्म खाली-पीली (Khaali Peeli) में पहली बार एक साथ काम करते नजर आएंगे. मकबूल खान (Maqbool Khan) निर्देशित इस एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म में ईशान जहां रिक्षा ड्राईवर के किरदार निभा रहे है वहीं अनन्या टपोरी लड़की के किरदार में नजर आएगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इन दोनों की केमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी. यह फिल्म जी प्लेक्स (Zee Plex) और जी5 (Zee5) के तहत ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज होनेवाली है. लेकिन यह फिल्म रिलीज से पहले ही पायरेसी का शिकार हो गई. इशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म एचडी फॉरमेट 1080p HD, 480p, 720p में टोरेंट और तमिल रॉक्स जैसे साईट पर उपलब्ध है.
मकबूल खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'खाली पीली' पायरेसी का शिकार हो गई हैं. यह फिल्म दुर्भाग्य से ब्लू रे के साथ टेलीग्राम पर भी 1080p प्रिंट के साथ डाउनलोड करने के लिए भी उपलब्ध है. ओटीटी पर फिल्म रिलीज करना फिल्म निर्माताओं के लिए प्रमुख चिंताओं का करण बन चूका है. यह पहली बार नहीं है जब कोई फिल्म पायरेसी का शिकार हुई है, इससे पहले विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' भी पायरेसी का शिकार हुई है. कोविड -19 के चलते सिनेमाघर बंद होने के कारण ओटीटी पर रिलीज की जा रही हैं. जिसका खामियाजा भी फिल्मों को लीक होने के बाद भुगतना पड रहा हैं. यह भी पढ़े: Khaali Peeli Trailer: बेहद ही मजेदार है ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की खाली पीली का ट्रेलर, 2 अक्टूबर को OTT पर रिलीज होगी फिल्म
बता दें कियह फिल्म मकबूल खान की निर्देशित के तौर पर डेब्यू फिल्म हैं. इस फिल्म में ईशान खट्टर ओर अनन्या पांडे की फ्रेश जोड़ी नजर आएगी. वहीं फिल्म में मजेदार मुंबई भाषा और सस्पेंस, कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा के साथ बनी ये फिल्म पूरी तरह एक बॉलीवुड मसाला फिल्म है.