करीना कपूर खान ने बॉलीवुड में 20 साल किए पूरे, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड की हिरोइन करीना कपूर खान ने बॉलीवुड में 20 साल पूरे किए हैं. करीना ने भावुक होकर सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा हैं, बुढ़ापे तक बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं. करीना ने अपने शानदार करियर के लिए फैंस का शुक्रियादा किया हैं.

करीना कपूर खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की हिरोइन करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने बॉलीवुड में 20 साल पूरे किए हैं. करीना ने भावुक होकर सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा हैं, बुढ़ापे तक बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं. करीना ने अपने शानदार करियर के लिए फैंस का शुक्रियादा किया हैं.

करीना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जे. पी. दत्ता (J. P. Dutta) निर्देशित अपनी पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' (Refugee) का फोटो शेयर करते हुए बॉलीवुड में अपने सफ़र के बारे में भावुक होकर पोस्ट शेयर किया हैं जिसमें करीना ने कैप्शन में लिखा, "मेरा पहला शॉट सुबह 4 बजे था. मैं उस दिन सुबह 4 बजे उठी और आइने में देखा, और कहां कि यह मेरे जिंदगी का सबसे बेस्ट निर्णय था जिसे मैं कभी ले सकती थी. 20 साल की मेरी कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और समर्पण. मैं सभी अपने प्रशंसको का शुक्रियादा करती हूं आपके प्यार, समर्थन और विशास के लिए बहुत आभारी हूं." यह भी पढ़े: Karisma Kapoor Birthday: करीना कपूर ने बहन लोलो उर्फ करिश्मा कपूर के जन्मदिन पर शेयर किया बचपन का ये क्यूट Video

करीना ने अपने फिल्मी करियर कि शुरुआत 2000 में आई फिल्म 'रिफ्यूजी' से की. करीना ने फिल्मों में निगेटिव रोल से लेकर रोमांटिक रोल बखूबी से निभाए. करीना ने चमेली, हंगामा, ओमकारा, अशोका जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग की हुनर से अपने फैंस के दिलों पर राज किया. करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में 'पू' का किरदार आज भी लोगों को बेहद पसंद आता हैं. तो वहीं 'जब वी मेट' की गीत के किरदार की लोगों ने सराहना की. शादी के बाद एक्ट्रेस का करियर मानो सीमित रहता हैं लेकिन करीना ने शादी के बाद भी हिट फिल्मे देकर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में अपना नाम शामिल किया हैं.

Share Now

\