उद्धव सरकार से पंगा लेने वाली Kangana Ranaut ने मुंबई पहुंचकर इन मंदिरों के किये दर्शन, Photo शेयर कर कही ये बड़ी बात
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हाल ही में अपनी वाई-श्रेणी की सिक्यूरिटी के साथ मुंबई पहुंची थी जिसके बाद आज वो यहां के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर और मुंबा देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंची.
Kangana Ranaut Visits Mumba Devi and Siddhivinayak Temple: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हाल ही में अपनी वाई-श्रेणी की सिक्यूरिटी के साथ मुंबई पहुंची थी जिसके बाद आज वो यहां के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर और मुंबा देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंची. कंगना ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए अपनी खुशी बयां की है. फोटोज में वो ट्रेडिशनल अंदाज में सजीधजी नजर आ रही हैं. नाक में नथनी और साड़ी पहनी हुईं कंगना यहां काफी खूबसूरत अंदाज में नजर आईं.
कंगना ने अपनी इन फोटोज को शेयर किया है जिसमें वो बहन रंगोली चंदेल के साथ नजर आईं. फोटोज को पोस्ट कर उन्होंने लिखा "अपने प्रिय शहर मुंबई के लिए खड़े होने के चलते मुझे जितनी शत्रुता का सामना करना पड़ा, उसने मुझे हैरान कर दिया. आज मैं मुंबा देवी और श्री सिद्धिविनायक जी के पास दर्शन करने गई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. आज मैं सुरक्षा, प्रेम और स्वागत को महसूस कर रही हूं. जय हिंद जय महाराष्ट्र."
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस पर खुलकर अपनी बातें रखने वाली कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस और खासकर उद्धव सरकार पर कई सवालिया निशान लगाए थे. कंगना की इस बात को लेकर शिव सेना नेता संजय राउत से भी बहस हो गई थी जिसके बाद उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान से कर दी थी.
इस बात को लेकर महाराष्ट्र में काफी किरकिरी हुई और कंगना को मुंबई ने आने की धमकी भी दे गई थी. इसके बाद कंगना को केंद्र सरकार की ओर से Y केटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई और वो सितंबर के महीने में मुंबई भी पहुंची थी.