फिल्म 'दे दे प्यार दे' में फूलों ने ली शराब की बोतल की जगह
केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification)ने हिंदी फिल्म 'दे दे प्यार दे' (De De Pyar De) के निर्माता को यह सुझाव दिया कि वह फिल्म के एक गाने में शराब की बोतल को फूलों के गुलदस्ते से रिप्लेस कर सकते हैं.
मुंबई: केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification)ने हिंदी फिल्म 'दे दे प्यार दे' (De De Pyar De) के निर्माता को यह सुझाव दिया कि वह फिल्म के एक गाने में शराब की बोतल को फूलों के गुलदस्ते से रिप्लेस कर सकते हैं. अपने आधिकारिक वेबसाइट पर सीबीएफसी ने उल्लेख किया है कि अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत स्टारर इस फिल्म को तीन कट्स के बाद सात मई को यू/ए प्रमाण पत्र दिया गया.
एक कट के विवरण में लिखा गया है, "फिल्म के एक गाने 'वड्डी शराबन' में हीरोईन अपने हाथ में शराब की बोतल को पकड़कर नाचते हुए दिख रही थीं, जिसमें शराब के बोतल को डिलीट कर उसकी जगह हीरोईन को फूलों का गुलदस्ता पकड़कर दृश्य को फिल्माते हुए दिखाया गया."
यह भी पढ़ें: रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के लिए बारटेंडिंग वर्कशॉप में लिया हिस्सा
दो और दृश्य और संवादों पर कैंची चलाई गई है. इनमें से एक दृश्य में संवाद 'परफार्मेस बेटर होती है' के साथ जो दृश्य दिखाए गए हैं उन्हें काटा गया है. फाइनल कट में भी कुछ दृश्य और संवाद थे जैसे कि 'मन्नू जी के आलू ओ हो हो..वही अच्छे हैं..' और 'कि ये सब झूठ है.'
लव रंजन इस फिल्म के निर्माता हैं और इसे अकीव अली ने निर्देशित किया है. यह फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर पहला विवाद तब खड़ा हुआ जब इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ था, क्योंकि इसमें अभिनेता आलोक नाथ को दिखाया गया था जिन पर हैशटैग मी टू मूवमेंट में दोषी होने का आरोप लगा था.