Bhumi Pednekar एक अच्छे सिनेमा की विरासत छोड़कर जाना चाहती है

आज ही के दिन एक साल पहले आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म 'बाला' रिलीज हुई थी. अभिनेत्री ने कहा कि वह निश्चित ही अपने पीछे अच्छे सिनेमा की विरासत छोड़कर जाना चाहती हैं.

भूमि पेडनेकर (Photo Credits: Instagram)

आज ही के दिन एक साल पहले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अभिनीत फिल्म 'बाला' (Bala) रिलीज हुई थी. अभिनेत्री ने कहा कि वह निश्चित ही अपने पीछे अच्छे सिनेमा की विरासत छोड़कर जाना चाहती हैं. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म 'बाला' एक ऐसे आदमी के इर्दगिर्द घूमती है, जो समय से पहले ही गंजा हो जाने की वजह से सामाजिक भेदभाव का सामना करता है.

फिल्म के बारे में बात करते हुए, भूमि ने लिखा, "बाला काफी स्पेशल फिल्म है. यह मुझे दोबारा मिली एक ऐसी फिल्म है, जिसमें मुझे मजबूत भूमिका निभाने का मौका मिला." बाला भूमि और आयुष्मान की एकसाथ तीसरी फिल्म थी. इससे पहले दोनों 'दम लगाके हईशा', 'शुभ मंगल सावधान' में साथ काम कर चुके हैं. यह भी पढ़े: Durgavati: सोलो स्टारर ‘दुर्गावती’ को लेकर उत्साहित हैं भूमि पेडनेकर 

वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर राजकुमार राव के साथ फिल्म 'बधाई दो' में नजर आएगी. वहीं हॉरर कॉमेडी फिल्म 'दुर्गावती' में भी नजर आएगी. इस फिल्म में भूमि लीड रोल में नजर आएगी जिसे अक्षय कुमार ने प्रोड्यूस किया हैं.

Share Now

\