Amrita Khanvilkar On Sharib Hashmi: अवार्ड शो में शारिब से एक पल की मुलाकात और हो गई दोस्ती- अमृता खानविलकर

एक्ट्रेस अमृता खानविलकर अपकमिंग सस्पेंस और मिस्ट्री थ्रिलर '36 डेज' को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Photo Credit: Instagram

 Amrita Khanvilkar On Sharib Hashmi:  एक्ट्रेस अमृता खानविलकर अपकमिंग सस्पेंस और मिस्ट्री थ्रिलर '36 डेज' को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस सीरीज में उनके को स्टार शारिब हाशमी हैं. अमृता, शारिब की दोस्ती को अहम मानती हैं और उस पल को अनमोल मानती हैं जब दोनों मिले थे. दिलचस्प बात यह है कि दोनों का कनेक्शन 2021 से है तब जब अमृता ने शारिब को उनका पहला ओटीटी अवार्ड थमाया था. अब यह दोनों '36 डेज' में रील-लाइफ जोड़ी के तौर पर दिखेंगे. सीरीज के रिलीज होने से पहले अमृता ने शारिब संग दोस्ती का किस्सा शेयर किया. उन्होंने 2021 के एक अवार्ड फंक्शन का जिक्र किया.

अमृता खानविलकर ने कहा, "हम पहली बार एक ओटीटी अवार्ड फंक्शन में मिले थे और एक ही पल में दोस्ती की चिंगारी भड़क उठी थी. मैंने शारिब को उनका पहला ओटीटी अवार्ड सौंपा था और वो मेरे लिए एक गर्व का पल था क्योंकि मैं जानती थी कि वो एक समर्पित और टैलेंटेड अभिनेता हैं." अमृता ने कहा, "अपने काम के लिए शारिब का समर्पण सच में प्रेरणादायक है. वेब सीरीज '36 डेज' में उनके साथ काम करना बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा है। हमारे किरदार- ललिता और विनोद एक मजबूत और गहरा रिश्ता शेयर करते हैं और ऐसे संबंधों को प्ले करना सच में चैलेंजिंग (चुनौतीपूर्ण) और फुलफिलिंग था. " यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने Ranveer Singh को पावर हाउस बताते हुए दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, शेयर किया डांस वीडियो (Watch Video)

उन्होंने आगे कहा, "ऐसा अक्सर नहीं होता है कि आपको ऐसा को-स्टार मिले जो आपकी परफॉर्मेंस के स्तर को बढ़ाए, लेकिन शारिब के साथ बिल्कुल वैसे को स्टार हैं. फिलहाल मैं दर्शकों के रिएक्शन को लेकर उत्साहित हूं. देखना चाहती हूं कि वो सीरीज में हमारे बीच की केमिस्ट्री और इमोशन्स की गहराई को देख कैसे रिएक्ट करते हैं." सीरीज '36 डेज' में शारिब ने विनोद शिंदे का किरदार निभाया है. वह गोवा के होटल एमराल्ड ओशन्स स्टार सुइट में जनरल मैनेजर हैं. तो अमृता ने ललिता का किरदार निभाया है, जिसका अतीत उथल-पुथल भरा है. सीरीज '36 डेज' में नेहा शर्मा, पूरब कोहली, सुशांत दिवगीकर, श्रुति सेठ और चंदन रॉय सान्याल भी हैं. '36 डेज' का प्रीमियर 12 जुलाई को सोनी लिव पर होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 3rd ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र लाडली बहन योजना की 6वीं क़िस्त कब होगी जारी? जानें डेट्स और अन्य जानकारी

AUS W vs NZ W 3rd ODI 2024 Mini Battle: ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला तीसरे वनडे की मिनी बैटल में इन खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी टक्कर, जो बदल सकता हैं मैच का रुख

NZ W vs AUS W 3rd ODI 2024 Preview: तीसरे वनडे में सम्मान की लड़ाई लड़ेगी न्यूजीलैंड महिला टीम, क्लीन स्वीप पर ऑस्ट्रेलिया की नजरें, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\