Amrita Khanvilkar On Sharib Hashmi: अवार्ड शो में शारिब से एक पल की मुलाकात और हो गई दोस्ती- अमृता खानविलकर

एक्ट्रेस अमृता खानविलकर अपकमिंग सस्पेंस और मिस्ट्री थ्रिलर '36 डेज' को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Photo Credit: Instagram

 Amrita Khanvilkar On Sharib Hashmi:  एक्ट्रेस अमृता खानविलकर अपकमिंग सस्पेंस और मिस्ट्री थ्रिलर '36 डेज' को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस सीरीज में उनके को स्टार शारिब हाशमी हैं. अमृता, शारिब की दोस्ती को अहम मानती हैं और उस पल को अनमोल मानती हैं जब दोनों मिले थे. दिलचस्प बात यह है कि दोनों का कनेक्शन 2021 से है तब जब अमृता ने शारिब को उनका पहला ओटीटी अवार्ड थमाया था. अब यह दोनों '36 डेज' में रील-लाइफ जोड़ी के तौर पर दिखेंगे. सीरीज के रिलीज होने से पहले अमृता ने शारिब संग दोस्ती का किस्सा शेयर किया. उन्होंने 2021 के एक अवार्ड फंक्शन का जिक्र किया.

अमृता खानविलकर ने कहा, "हम पहली बार एक ओटीटी अवार्ड फंक्शन में मिले थे और एक ही पल में दोस्ती की चिंगारी भड़क उठी थी. मैंने शारिब को उनका पहला ओटीटी अवार्ड सौंपा था और वो मेरे लिए एक गर्व का पल था क्योंकि मैं जानती थी कि वो एक समर्पित और टैलेंटेड अभिनेता हैं." अमृता ने कहा, "अपने काम के लिए शारिब का समर्पण सच में प्रेरणादायक है. वेब सीरीज '36 डेज' में उनके साथ काम करना बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा है। हमारे किरदार- ललिता और विनोद एक मजबूत और गहरा रिश्ता शेयर करते हैं और ऐसे संबंधों को प्ले करना सच में चैलेंजिंग (चुनौतीपूर्ण) और फुलफिलिंग था. " यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने Ranveer Singh को पावर हाउस बताते हुए दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, शेयर किया डांस वीडियो (Watch Video)

उन्होंने आगे कहा, "ऐसा अक्सर नहीं होता है कि आपको ऐसा को-स्टार मिले जो आपकी परफॉर्मेंस के स्तर को बढ़ाए, लेकिन शारिब के साथ बिल्कुल वैसे को स्टार हैं. फिलहाल मैं दर्शकों के रिएक्शन को लेकर उत्साहित हूं. देखना चाहती हूं कि वो सीरीज में हमारे बीच की केमिस्ट्री और इमोशन्स की गहराई को देख कैसे रिएक्ट करते हैं." सीरीज '36 डेज' में शारिब ने विनोद शिंदे का किरदार निभाया है. वह गोवा के होटल एमराल्ड ओशन्स स्टार सुइट में जनरल मैनेजर हैं. तो अमृता ने ललिता का किरदार निभाया है, जिसका अतीत उथल-पुथल भरा है. सीरीज '36 डेज' में नेहा शर्मा, पूरब कोहली, सुशांत दिवगीकर, श्रुति सेठ और चंदन रॉय सान्याल भी हैं. '36 डेज' का प्रीमियर 12 जुलाई को सोनी लिव पर होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Zimbabwe vs Ireland, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को दिया 246 रनों का टारगेट, मार्क अडायर और कर्टिस कैम्फर ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

ZIM vs IRE 2nd ODI 2025 Live Toss & Scorecard: आयरलैंड ने जीता टॉस, ज़िम्बाब्वे को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन और स्कोरकार्ड

Aashiqui 3 Teaser: 'आशिकी 3' में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री, दिवाली 2025 पर होगी रिलीज (Watch Video)

Zimbabwe vs Ireland, 2nd ODI Match Pitch Report And Weather Update: हरारे में आयरलैंड के बल्लेबाज करेंगे सीरीज में वापसी या ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज रचेंगे इतिहास, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\