'हवेली में हंगामा' महिलाओं के प्रति दोहरे मापदंड को उजागर करती है : किरण जावेरी भाटिया

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और आथिया सेट्टी (Athiya Shetty) स्टारर 'मोतीचूर चकनाचूर' की प्रोड्यूसर किरण जावेरी भाटिया (Kiran Zaveri Bhatia) 'हवेली में हंगामा' (Haveli Mai Hungama) से लेखन और निर्देशन क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Photo Credit- IANS)

मुंबई :  नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और आथिया सेट्टी (Athiya Shetty) स्टारर 'मोतीचूर चकनाचूर' की प्रोड्यूसर किरण जावेरी भाटिया (Kiran Zaveri Bhatia) 'हवेली में हंगामा' (Haveli Mai Hungama) से लेखन और निर्देशन क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं. उनका कहना है कि इस आगामी फिल्म का उद्देश्य भारतीय घरों में महिलाओं के प्रति दोहरे मापदंड, पाखंड और दमन को उजागर करना है. 'हवेली में हंगामा' के प्रोमोशन को लेकर शुक्रवार को किरण जावेरी भाटिया मुंबई में मीडिया से मुखातिब हुई थीं.

किरण ने कहा, "यह फिल्म काफी हास्यास्पद और मनोरंजक है, जिसकी कहानी दो मारवाड़ी परिवारों के इर्द गिर्द रची गई है. फिल्म का उद्देश्य भारतीय घरों में महिलाओं के प्रति दोहरे मापदंड, पाखंड और दमन को उजागर करना है. इसके साथ ही हमने इस बात का भी ध्यान रखा है कि हम किसी की संवेदनाओं या भावनाओं को आहत न करें.

यह भी पढ़ें : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ से बाहर हुईं मौनी रॉय, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

मैं खुद एक मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखती हूं और इस फिल्म को सजीवता प्रदान करने के लिए मैंने अपने विचारों का पुट भी इसमें डाला है." 'हवेली में हंगामा' का निर्माण करने के अलावा, किरण की प्रोडक्शन हाउस 'बोले चुड़ियां', 'रस्टी और डस्टी', 'प्यार का अचार' जैसी फिल्मों का भी समर्थन कर रहा है. इसके अलावा किरण 'द कंसेंट, द डील' सीरीज के साथ डिजिटल स्पेस में भी कदम रखने वाली हैं.

Share Now

\