मशहूर होने से पहले ऐसी दिखती थी Sapna Choudhary, हरयाणवी डांसर का ये पुराना Video देखकर नहीं होगा यकीन

हरयाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांसिंग स्टाइल के चलते आज देशभर में मशहूर हैं. सपना के गाने और उनके वीडियो इंटरनेट पर रिकॉर्डतोड़ सफलता पाते हैं और फैंस को उनके नए कंटेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है. सपना भी अपने चाहनेवालों को निराश नहीं करती हैं और समय-समय पर अपने नए म्यूजिक एल्बम दर्शकों के बीच रिलीज करती हैं.

सपना चौधरी (Photo Credits: Instagram)

Sapna Choudhary Dance Video: हरयाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांसिंग स्टाइल के चलते आज देशभर में मशहूर हैं. सपना के गाने और उनके वीडियो इंटरनेट पर रिकॉर्डतोड़ सफलता पाते हैं और फैंस को उनके नए कंटेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है. सपना भी अपने चाहनेवालों को निराश नहीं करती हैं और समय-समय पर अपने नए म्यूजिक एल्बम दर्शकों के बीच रिलीज करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देशभर में इतनी शुमारत पाने से पहले सपना को काफी संघर्ष करना पड़ा है.

सपना ने कम उम्र से ही हरयाणा में बतौर स्टेज परफॉर्मर डांस करना शुरू कर दिया था. हरयाणवी गानों पर अपने लटकों-झटकों से उन्होंने वहां लोगों का भरपूर मनोरंजन किया और उन्हें इम्प्रेस किया. कुछ समय बाद यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके वीडियोज भी वायरल होने लगे. सपना को बड़ी पहचान मिली अपने सॉन्ग 'तेरी आख्या का काजल' से.

ये भी पढ़ें: हरयाणवी डांसर Sapna Choudhary ने घागरा पहनकर दिया ऐसा परफॉर्मेंस, देसी वीडियो देख दिवाने हुए फैंस

देखें सपना चौधरी का ये पुराना डांस वीडियो:

सपना हमेशा से अपने पंजाबी सूट और देसी अवतार से दर्शकों को रिझाती नजर आती हैं और आज भी वो अपने फैंस को उसी अंदाज में एंटरटेन करती दिखाई देती हैं. सपना ने हाल ही में अपना नया 'घागरा' सॉन्ग रिलीज किया जिसमें वो अपने ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं.

बात करें सपना की पर्सनल लाइफ की तो 2020 उनके लिए बेहद अहम रहा क्योंकि इसी साल उन्होंने पंजाबी कलाकार वीर साहू से शादी की और बाद में अक्टूबर के महीने में उन्होंने बेटे को जन्म दिया.

Share Now

\