सुसराल में बेटी का प्यार पाकर बेहद खुश नजर आईं Gauahar Khan, शौहर जैद दरबार संग शेयर की ये खूबसूरत फोटोज
गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैद दरबार के साथ फोटो शेयर कर ससुराल में बेटी का दर्जा पाकर गौहर खान ख़ुशी से फूली नहीं समा रही हैं . अपनी ख़ुशी को शेयर कर गौहर ने कैप्शन में लिखा, "मेरे ससुरालवालों ने मुझे मेरे शादी की रसमें पूरी होने से पहले चौका दिया.
बिग बॉस फेम गौहर खान (Gauahar Khan) ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार (zaid Darbar) के साथ निकाह किया. शादी के बाद गौहर और जैद ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटौरी. इन दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं. हालांकि गौहर खान शादी के बाद तुरंत ही काम पर लौटना पड़ा. जिसके उन्होंने अपना हनीमून भी आगे कर दिया था. ऐसे में गौहर कुछ महीने बाद अपने घर पर लौटी. ससुरालवालों से मिला प्यार देखकर गौहर ने ख़ुशी से भावुक होकर इमोशनल पोस्ट शेयर किया हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं.
गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैद दरबार के साथ फोटो शेयर कर ससुराल में बेटी का दर्जा पाकर गौहर खान ख़ुशी से फूली नहीं समा रही हैं . अपनी ख़ुशी को शेयर कर गौहर ने कैप्शन में लिखा, "मेरे ससुरालवालों ने मुझे मेरे शादी की रसमें पूरी होने से पहले चौका दिया. मेरा स्वागत उन्होंने शानदार तरीके से किया. जिसकी ख़ुशी में बया नहीं कर सकती. मैं बहुत खुश हूं की मुझे इतनी प्यारी फैमिली मिली जो मुझे बेटी बनाकर अपने पलकों पर रखती हैं." गौहर की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. गौहर के इस फोटो को चंद मिनिटों में ही 50 हजार से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया हैं. यह भी पढ़े: Gauahar Khan and Zaid Darbar Honeymoon Photos: जैद दरबार और गौहर खान हनीमून मनाने पहुंचे उदयपुर, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
बता दें की गौहर खान की वेब सीरीज 'तांडव' हाल ही अमेजन प्राइम पर रिलीज हुयी थी.यह वेब सिरीज विवादों के घेरो में रही. वेब सीरीज के निर्माता, कलाकार और मेकर्स पर फिल्म में हिंदू भगवान पर आपती जनका टिपणी देने पर शो बंद करने की मांग की