Ganpati Special 2023: 'भांडुप चा सम्राट' के दर्शन करने पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस तनिमा भट्टाचार्य, फैंस की लगी भीड़
तनिमा भट्टाचार्य ने लोगों के साथ आरती की और बप्पा के आशीर्वाद ली. तनिमा भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर किया हैं. तनिमा भट्टाचार्य ने मीडिया को बताया की उन्हें यहां आकर बहुत बढ़िया लगा और उन्होंने मुंबईकरों के लिए बप्पा से दुआ मांगी.
मुंबई: भगवान गणेश को हिन्दू धर्म में सर्वप्रथम पूजनीय माना जाता है. कोई भी शुभ कार्य को शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. गणेश जी का जन्म भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था. इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर से शुरू हुई थी. घर-घर से लेकर पूजा पंडालों में गणपति की मूर्ति की स्थापना के बाद पूजा-पाठ किए जा रहे हैं. दस दिवसीय गणेश उत्सव में के बाद 11 वें दिन अगले बरस जल्दी आने का वचन देकर बप्पा विदा होंगे.
इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री और आईजीआईएफएफ की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस विजेता तनिमा भट्टाचार्य मुंबई स्थित भांडुप वेस्ट में गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंची. जय बजरंग मित्र मंडल ने तनिमा भट्टाचार्य को आमंत्रित किया था. Fukrey 3 Advance Booking Update: कॉमेडी फिल्म 'फुकरे 3' की एडवांस बुकिंग को लेकर आया ताजा अपडेट, जानें कब से होगी शुरू!
तनिमा भट्टाचार्य ने लोगों के साथ आरती की और बप्पा के आशीर्वाद ली. तनिमा भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर किया हैं. तनिमा भट्टाचार्य ने मीडिया को बताया की उन्हें यहां आकर बहुत बढ़िया लगा और उन्होंने मुंबईकरों के लिए बप्पा से दुआ मांगी.
बता दें कि तनिमा भट्टाचार्य एक भारतीय फिल्म एक्ट्रेस हैं, जो मुख्य तौर से हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं. तनिमा भट्टाचार्य को सांकल फिल्म के लिए आईजीआईएफएफ की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिल चुका है. तनिमा भट्टाचार्य ने अपने अभिनय से लोगों का खूब मनोरंजन किया हैं. तनिमा भट्टाचार्य का जन्म 31 दिसंबर 1980 को भारत में हुआ था. तनिमा भट्टाचार्य एक अभिनेत्री और निर्माता हैं, जिन्हें सिंगारदान (2019), सांकल (2015) और मिडनाइट एरर (2020) के लिए जाना जाता है.