Femina Miss India 2020 का खिताब जीतने के बाद मानसा वाराणसी ने शेयर किए कई पोस्ट, जाहिर की खुशी
जीत के बाद अब मानसा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी ख़ुशी का इजहार किया है. इस सुंदरी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में आयोजन के समय और उसके बाद की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किये हैं. जिसमें उनकी ख़ुशी देखते ही बन रही है.
फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India 2020) में इस बार बाजी मारी है तेलंगाना की मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) ने. 23 साल की इस सुंदरी ने फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जीत के बाद हर तरफ मानसा के नाम के ही चर्चे हैं. अपनी इस जीत के बाद अब मानसा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी ख़ुशी का इजहार किया है. इस सुंदरी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में आयोजन के समय और उसके बाद की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किये हैं. जिसमें उनकी ख़ुशी देखते ही बन रही है.
अपनी इस इंस्टा स्टोरी में मानसा ने स्टेज से लेकर बैक स्टेज तक की तमाम तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. आपको बता दे कि टॉप 5 की रेस में ख़ुशी मिश्रा, रति हुल्जी, मनिका शेओकांड, मान्या सिंह और मानसा वाराणसी पहुंची थी. जिसके बाद आखिरी लड़ाई मानसा वाराणसी, मान्या सिंह और मनिका शेओकांड के बीच हुई.
10 फरवरी को मुंबई के फ्लश होटल में फेमिना मिस इंडिया इवेंट का आयोजन किया गया. जहां वाणी कपूर, चित्रागंदा सिंह, नेहा धूपिया, पुलिकित सम्राट और अपारशक्ति खुराना भी पहुंचे. इन तमाम सितारों की मौजूदगी में फेमिना ने 2020 के अपने ताज के लिए मानसा वाराणसी को चुना.