Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga Movie Review: एक बेहतरीन संदेश देती है ये प्रेम कहानी, राजकुमार राव और सोनम कपूर का शानदार अभिनय

बॉलीवुड में प्रेम कहानीयों पर आधारित कई फिल्में बनी हैं लेकिन इस हफ्ते जिस फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी है, उस फिल्म में प्यार की एक विचित्र कहानी को दर्शाया गया है. शैली चोपड़ा धार (Shelly Chopra Dhar) द्वारा निर्देशित फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' (Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga) दर्शकों का प्यार पाने में जरूर सफल होगी

फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का रिव्यू (Photo Credits: File Image)

बॉलीवुड में प्रेम कहानियों पर आधारित कई फिल्में बनी हैं लेकिन इस हफ्ते जिस फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी है, उस फिल्म में प्यार की एक विचित्र कहानी को दर्शाया गया है. शैली चोपड़ा धार (Shelly Chopra Dhar)  द्वारा निर्देशित फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' (Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga)    दर्शकों का प्यार पाने में जरूर सफल होगी. इंडियन ऑडियंस के सामने इस तरह की लव स्टोरी को दर्शाने की सख्त आवश्यकता थी और शैली चोपड़ा धार ने यह काम बहुत ही खूबसूरत ढंग से किया है. यह फिल्म सोनम कपूर (Sonam Kapoor)  के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों से एक हैं. राजकुमार राव (Rajkumar Rao) , अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जूही चावला (Juhi Chawla) ने भी अपने किरदार बखूबी निभाए हैं. यह फिल्म आपको हंसाएगी, रुलाएगी और सोचने पर मजबूर कर देगी कि क्यों हमारे समाज में अभी तक समलैंगिक रिश्तों को नहीं अपनाया जाता है.

कहानी: साहिल (राजकुमार राव) एक लेखक है लेकिन उसके नाटक ज्यादा सफल नहीं होते हैं. दिल्ली में साहिल की मुलाकात स्वीटी ( सोनम कपूर ) से होती है. स्वीटी अपने भाई से बचकर भाग रही होती हैं और फिर साहिल उसकी मदद करता है. साहिल को पहली नजर में स्वीटी से प्यार हो जाता है और वह उसके पीछे पीछे पंजाब चला जाता है. स्वीटी का भाई घर में बोलता है कि स्वीटी का चक्कर किसी मुसलमान लड़के के साथ चल रहा है. स्वीटी के घरवालों को लगता है कि साहिल उसका बॉयफ्रेंड है लेकिन असलियत कुछ और ही होती है. फिल्म की शुरुआत थोड़ी फीकी होती है लेकिन बाद में यह फिल्म पेस पकड़ने में कामयाब होती है. फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य हैं जिन्हें देखकर आपकी आंखें नम हो जाएगी और साथ ही रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे.

निर्देशन:  शैली चोपड़ा धार का निर्देशन काबिले तारीफ है. उन्होंने एक बहुत ही गंभीर मुद्दे को खूबसूरती से दर्शाया है और हमें यह उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों की विचारधारा बदलने में सफल होगी. इस फिल्म में रोमांस और इमोशन्स के साथ कॉमेडी का भी भरपूर तड़का है.

अभिनय: सोनम कपूर और राजकुमार राव की एक्टिंग आपका दिल जीतने में सफल होगी. दोनों ने ही अपने किरदारों के साथ पूरा न्याय किया है. साथ ही अनिल कपूर और जूही चावला का अभिनय भी दमदार है. जूही चावला के डायलॉग्स थोड़े फीके लगते हैं लेकिन उन्होंने अपना रोल पूरी शिद्दत के साथ निभाया है.

म्यूजिक: फिल्म के गानें पहले ही दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो चुके हैं. खासतौर पर फिल्म का टाइटल ट्रैक सभी की जुबान पर चढ़ चुका है. इसके अलावा 'गुड मॉर्निंग' और 'गुड़ नाल इश्क मीठा' जैसे गीत भी काफी अच्छे हैं.

यह भी पढ़ें:-  'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के साथ शैली चोपड़ा न सिर्फ निर्देशन में बल्कि एक्टिंग की दुनिया में भी कर रही हैं डेब्यू

फिल्म की खूबियां :

1. सोनम कपूर और राजकुमार राव का दमदार अभिनय

2. अनिल कपूर और जूही चावला की जबरदस्त परफॉर्मेंस

3. शैली चोपड़ा का निर्देशन

4. फिल्म का शानदार म्यूजिक

फिल्म की खामी :

1. 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की शुरुआत थोड़ी कमजोर होती है.

कितने स्टार्स ?

फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' एक बेहतरीन संदेश देती है. साथ ही यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन लव स्टोरीज में से एक हैं. हम इस फिल्म को 3.5 स्टार्स देना चाहेंगे.

Rating:3.5out of 5
Share Now

\