दिशा पटानी ने बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के परिवार के साथ मिलकर मनाया जन्मदिन का जश्न (See Pics)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने 13 जून को अपना 28 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. दिशा का यह जन्मदिन उन्हें लॉकडाउन के बीच ही सेलिब्रेट करना पड़ा. लेकिन उनके इस स्पेशल दिन को बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने बेहद ही खास तरीके से मनाया. दिशा के इस जन्मदिन को और भी बेहतरीन बनाने के लिए टाइगर और उनकी फैमिली ने मिलकर दिशा को सरप्राइज गिफ्ट दिया.

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) ने 13 जून को अपना 28 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. दिशा का यह जन्मदिन उन्हें लॉकडाउन के बीच ही सेलिब्रेट करना पड़ा. लेकिन उनके इस स्पेशल दिन को बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) ने बेहद ही खास तरीके से मनाया. दिशा के इस जन्मदिन को और भी बेहतरीन बनाने के लिए टाइगर और उनकी फैमिली ने मिलकर दिशा को सरप्राइज गिफ्ट दिया.

टाइगर की बहन और दिशा दोनों ही बहुत अछी दोस्त हैं. वे दोनों आए दिन सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी विडिओ अपलोड करती हैं. तो वहीं कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) ने अपनी दोस्त का बर्थडे भी उसे सरप्राइज केक देकर मनाया. कृष्णा ने दिशा के पसंदिता कार्टून कैरेक्टर 'नारुतो' की तस्वीर केक पर लगी हुई हैं.

साथ ही दोनों ने मिलकर जमकर मस्ती भी की और बूमरैंग वीडिओ भी बनाए उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा,"हैप्पी बर्थडे टू माय सिस्टर फ्रॉम अनदर मदर, लव यु डी." यह भी पढ़े: Happy Birthday Disha Patani: बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की मॉम आयशा श्रॉफ को ये कहकर बुलाती हैं दिशा पटानी, सोशल मीडिया पर हुआ खुलासा

कृष्णा के साथ साथ उनकी मां ने भी दिशा के साथ मिलकर टिक टोक वीडियो बनाया. जिसमें दिशा को उनकी मां ने क्यूट कहा.

टाइगर ने भी दिशा को अलग अंदाज के साथ बर्थडे विश किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिशा का एन्जॉय करते हुए वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"तीन वेफेल्स और तीन पैनकेक खाने के बाद हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार." यह भी पढ़े: आदित्य ठाकरे के साथ बर्थडे शेयर करती हैं दिशा पटानी, एक्ट्रेस ने ये स्पेशल फोटो पोस्ट करके दी बधाई

दिशा का यह जन्मदिन टाइगर ने लॉकडाउन में भी बेहतरीन तरीके से सेलिब्रेट किया. वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे :योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आएगी.

Share Now

\