Coronavirus Myths Busted: प्रियंका चोपड़ा और WHO एक्सपर्ट्स ने बताई सच्चाई, कोरोना वायरस से जुड़ी इन अफवाहों पर न करें यकीन
देश और दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के चलते काफी हडकंप मचा हुआ है. ऐसे में इसी के साथ इसे लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैलाई जा रही है जिसके कारण भी लोगों में मन में काफी डर है.
Coronavirus Facts: देश और दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के चलते काफी हडकंप मचा हुआ है. ऐसे में इसी के साथ इसे लेकर कई तरह की अफवाहें (Coronavirus Myths) भी फैलाई जा रही है जिसके कारण भी लोगों में मन में काफी डर है. ऐसे में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के अपने मित्रों के साथ मिलकर लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए इससे जुड़ी अफवाहें और उसकी सच्चाई बताई. प्रियंका ने डब्ल्यूएचओ एक्सपर्ट्स (WHO Experts) के साथ मिलकर इंस्टाग्राम लाइव सेशन के जरिए लोगों से इंटरैक्ट किया.
इस लाइव सेशन में दुनियाभर से तकरीबन 45,000 लोगों ने हिस्सा लिया जहां प्रियंका ने कोरोना से जुड़ी कई अफवाहों के प्रति लोगों को सतर्क किया. लॉस एंजेलिस से लाइव आई प्रियंका से कई सारे सवाल भी किये गए. आइए प्रियंका और डब्ल्यूएचओ एक्सपर्ट्स Dr Tedros और Maria Van Kerkhove के साथ कोरोना को लेकर इन जरूरी बातों को जानें-
हवा से नहीं फैलता है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस का संक्रमण हवा से नहीं फैलता है बल्कि ये हमारे नाक और मुंह से निकलने वाले ड्रॉपलेट के जरिए फैलता है. अगर हम अपनी आंख, नाक या मूंह को छूते हैं तो इसके फैले के चांसेस ज्यादा होते हैं. कोरोना वायरस खाने के जरिए नहीं फैला है. हमें लगातार अपने हाथ धोने चाहिए ताकि इन ड्रॉपलेट्स को नष्ट किया जा सके.
कोरोना वायरस के लिए अब तक कोई वैक्सीन नहीं
एक्सपर्ट्स ने बताया, "हमने 8 हफ्ते पहले शुरू किया है और हमारे पास 400 वैज्ञानिक हैं जो लगातार कुछ वैक्सीनन्स (Coronavirus Vaccine) पर काम कर रहे हैं. लेकिन इसे तैयार होने में 12 से 18 महीने लगेंगे.
हम अभी भी वायरस के बारे में जान रहे हैं
बताया गया कि एक्सपर्ट्स भी वायरस के बारे में अभी जान रहे हैं और उन्हें इस बात की पूरी जानकारी नहीं है कि ये ठंडे तापमान में भी फैल सकता है या नहीं और गर्म तापमान में ये खत्म होगा या नहीं. हमें सिर्फ 12 हफ्ते हुए हैं और इसपर खोज जारी है.
बहती नाक और छींक कोरोना वायरस के पक्के लक्षण नहीं हो सकते
एक्सपर्ट्स ने बताया कि ये जरूरी नहीं कि अगर आपकी नाक बह रही है और आपको खांसी आ रही है तो आप कोरोना से पीड़ित हैं. 90 प्रतिशत कोरोना पीड़ित लोगों में पाया गया कि उन्हें बुखार था और उन्हें सूखी खांसी आ रही है.
लोगों के साथ जुड़ने और उनके सवालों के जवाब देने को लेकर प्रियंका ने अंत में इन एक्सपर्ट्स का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि हम सब एक ही नाव में सवार हैं और इसके हमें अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए और घबराना नहीं चाहिए.