Cannes Film Festival 2019: दीपिका पादुकोण का लुक आया सामने, देखें ये बेहद खूबसूरत तस्वीरें
14 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 (Cannes Film Festival 2019) की शुरुआत हो गई थी. भारत की टॉप एक्ट्रेस्स इस फेस्टिवल में शरीक होने जा रही हैं. इस सूची में कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा का नाम शुमार है.
14 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 (Cannes Film Festival 2019) की शुरुआत हो गई थी. भारत की टॉप एक्ट्रेस्स इस फेस्टिवल में शरीक होने जा रही हैं. इस सूची में कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा का नाम शुमार है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का लुक सामने आ चुका है और वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दीपिका ने इन तस्वीरों को खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फैन्स दीपिका के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
दीपिका साल 2010 से कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट की शोभा बढ़ाते आई हैं. इस बार भी उन्होंने अपने खूबसूरत अंदाज से प्रशंसकों को अपना दीवाना बना लिया है. आप भी एक नजर डालिए इन बेहद सुंदर तस्वीरों पर:-
दीपिका से पहले टीवी अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 के रेड कारपेट पर नजर आईं. सिल्वर गाउन में हिना बहुत सुंदर लग रही थी. हिना ने वहां पर अपनी शॉर्ट फिल्म 'लाइन्स' (Lines) का फर्स्ट लुक रिवील किया.
दीपिका पादुकोण की बात करें तो हाल ही में मेट गाला 2019 से भी उनका लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वर्क फ्रंट पर देखा जाए तो दीपिका जल्द ही फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी. फिल्म में विक्रांत मेसी भी अहम भूमिका में है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल जनवरी के महीने में रिलीज होगी.