बॉलीवुड अभिनेता Dino Morea और कांग्रेस नेता Ahmed Patel के दामाद की करोड़ों की संपत्ति को ED ने किया जब्त
मनी लॉन्डरिंग केस की छानबीन कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने आज कांग्रेस नेता अहमद पटेल के दामाद, एक्टर डीनो मोरिया, संजय खान और डीजे अकील की संपत्ति को जब्त कर लिया है. ईडी के अफसर एक मनी लॉन्डरिंग केस की जांच में जुटे थे जो गुजरात की फार्मास्यूटिकल कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक ग्रुप से जुड़ी थी.
मनी लॉन्डरिंग केस (Money Laundering Case) की छानबीन कर रही प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने आज कांग्रेस नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) के दामाद, एक्टर डीनो मोरिया (Dino Morea), संजय खान और डीजे अकील की संपत्ति को जब्त कर लिया है. ईडी के अफसर एक मनी लॉन्डरिंग केस की जांच में जुटे थे जो गुजरात की फार्मास्यूटिकल कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक ग्रुप से जुड़ी थी. PMLA एक्ट (Prevention of Money Laundering Act) के तहत उन्होंने 4 लोगों की कुल 8.79 करोड़ की प्रॉपर्टी पर अपना शिकंजा कसा है.
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें संजय खान की 3 करोड़ की प्रॉपर्टी है तो डीनो मोरिया की 1.4 करोड़, अकील अब्दुलखलील बचूअली (डीके अकील) की 1.98 करोड़ और इरफान अहमद सिद्दीकी (अहमद पटेल के दामाद) की 2.41 करोड़ की संपत्ति है.
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि स्टर्लिंग बायोटेक ग्रुप के प्रमोटर नितिन संदेसरा और चेतन संदेसरा फरार हैं. जांच में ये मामला इन 4 लोगों से भी जुड़ा पाया गया है. एक विशेष अदालत ने प्रमोटर भाई नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और चेतन की पत्नी दीप्ती संदेसरा और हितेश पटेल को आर्थिक अपराध करने वाले भगोड़े घोषित कर दिया है.
बताया जा रहा है कि ये मनी लॉन्डरिंग का केस कथित 14,500 करोड़ के बैंक लोन फ्रॉड से जुड़ा है जिसमें स्टर्लिंग बायोटेक और इसके मुख्य प्रमोटर और डायरेक्टर शामिल हैं.