सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना SP विनय तिवारी को BMC ने किया क्वारनटीन
बिहार पुलिस सुशांत के मामले में पहले ही आरोप लगा चुकी है कि उसे महाराष्ट्र पुलिस मदद नहीं कर रही है. ऐसे में अब आईपीएस विनय तिवारी को कल रात BMC अधिकारियों ने जबरन क्वारनटीन कर दिया है.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदिग्ध मौत से जुड़े मामले की जांच आए दिन चर्चा में बनी हुई है. एक तरफ जहां मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पर जहां जांच में सुस्त रहने का इल्जाम लग रहा है वहीं बिहार पुलिस (Bihar Police) सुशांत के मामले में काफी तेजी से जांच कर रही है. इस जांच में और तेजी लाने के लिए अब बिहार पुलिस ने पटना के धाकड़ SP विनय तिवारी को मुंबई भेजा है. लेकिन मुंबई आते ही उन्हें BMC के अधिकारीयों ने क्वारनटीन कर दिया है. जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस और बिहार पुलिस के बीच की तकरार खुलकर दिखाई देने लगी हैं.
दरअसल बिहार पुलिस सुशांत के मामले में पहले ही आरोप लगा चुकी है कि उसे महाराष्ट्र पुलिस मदद नहीं कर रही है. ऐसे में अब आईपीएस विनय तिवारी को कल रात BMC अधिकारियों ने जबरन क्वारनटीन कर दिया है. इस बात की जानकारी खुद बिहार पुलिस की तरफ से दी गई है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ट्वीट करके बताया कि जांच करने पहुंचे विनय तिवारी को जबरन क्वारनटीन किया गया है.
आपको बता दे कि इससे पहले जब विनय तिवारी मुम्बई पहुंचे तो हवाई अड्डे पर पहुंचे तो उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते बताया कि बिहार और मुम्बई पुलिस के बीच खराब कोआर्डिनेशन के कारण वो नहीं आए हैं बल्कि एक जांच की एक प्रक्रिया के तहत उन्हें यहां भेजा गया है.
तिवारी ने कहा, "ऐसा नहीं है कि कोआर्डिनेशन नहीं हो रहा था. ऐसा कतई नहीं कहा जा सकता. बीते एक सप्ताह से हमारी टीम यहां काम कर रही है. चूंकी जांच की एक प्रक्रिया होती है और उसका अगला स्टेप सुपरविजन होता है. इसके लिए किसी सीनियर अफसर को आना होता है को उसी क्रम में मुझे यहां भेजा गया है ताकी मैं अपनी टीम के साथ मीटिंग करूं और जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकूं."