Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar: अभिनव शुक्ला पर भड़के सलमान खान, कहा- खुद सुरक्षित रहते हो और रुबीना दिलैक हमेशा होती हैं नोमिनेट
बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में हमने देखा कि सलमान खान यहां कैप्टेनसी टास्क को लेकर अभिनव शुक्ला पर जमकर बरस पड़ते हैं. इतना ही नहीं, सलमान अभिनव पर आरोप लगाते हैं कि वो कुछ इस तरह से बर्ताव करते हैं जिसके चलते रुबीना दिलैक दूसरों के सामने गलत दिखाई पड़ती हैं.
Bigg Boss 14: बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में हमने देखा कि सलमान खान यहां कैप्टेनसी टास्क को लेकर अभिनव शुक्ला पर जमकर बरस पड़ते हैं. इतना ही नहीं, सलमान अभिनव पर आरोप लगाते हैं कि वो कुछ इस तरह से बर्ताव करते हैं जिसके चलते रुबीना दिलैक दूसरों के सामने गलत दिखाई पड़ती हैं. शो के प्रोमो में सलमान रुबीना और अभिनव से बात करते नजर आए.
प्रोमो में सलमान ने कहा, "अभिनव आपने ये भी बोला कि मुझे कैप्टेन बनाओ ताकि मैं रुनिबा को बचा सकूं. तो उससे होता ये है अभिनव कि आप बाख जाते हो और रुबीना सबके नजर में आ जाती हैं. आप पतली गली से निकल रहे हो और रुबीना नोमिनेट हो रही हैं."
सलमान के इस आरोप से नाखुश अभिनव भी पलटकर अपना पक्ष रखते हैं. वो कहते हैं, "नहीं साहब, मैं ये नहीं मानता." इसके बाद सलमान कहते हैं, "अभिनव आपको एक भीख मांगने का कटोरा लेकर भीख मांगने की जरुरत नहीं है." सलमान की ये बातें सुनकर रुबीना भावुक नजर आती हैं.
शो के शनिवार एपिसोड में एकता कपूर सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में नजर आएंगी. उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने अपने एक्टर्स बदले थे लेकिन उनके किरदार बरकरार रखे. इसके बाद कविता कौशिक ने सभी को अपने कॉमिक एक्ट से एंटरटेन किया.