Anushka Sharma और Virat Kohli ने माता-पिता बनने के बाद इस स्पेशल एड में किया काम, देखें Video

बेटी अनवी के जन्म के बाद पहली बार विराट और अनुष्का पहली बार ऐड की ब्रांडिंग के लिए एक साथ नजर आए हैं. इस ऐड में दोनों कपल बेहद क्यूट नजर आ रहे है. इस ऐड में दोनों का प्यार साफ़ झलक रहा हैं. इस ऐड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं.

Anushka Sharma और Virat Kohli ने माता-पिता बनने के बाद इस स्पेशल एड में किया काम, देखें Video
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के घर नन्ही परी ने जन्म लिया. विराट और अनुष्का मम्मी-पापा बन गए हैं. बेटी अनवी के जन्म के बाद विराट और अनुष्का पहली बार ऐड की ब्रांडिंग के लिए एक साथ नजर आए. इस ऐड में दोनों कपल बेहद क्यूट नजर आ रहे है. इस ऐड में दोनों का प्यार साफ़ झलक रहा हैं. इस ऐड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने ये ऐड श्याम स्टील के लिए किया हैं. जिसमें दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इस ऐड में अपना हॉलिडे प्लान करते नजर आ रहे है. जिसमें दोनों की प्यार भरी नोक-झोक दिखाई दे रही है. वीडियो में अनुष्का कहती हैं कि, "हम बंगी जम्पिंग और ट्रैकिंग करेंगे लेकिन विराट कहत हैं कि बीच पर चील करते हैं. अनुष्का विराट के प्लानिंग पर नाराज होतीं दिखती हैं, कहती हैं मैं ट्रेकिंग में जाती हूं तुम चील करने जाओ. जिस पर उन्हें मनाने के लिए विराट प्यार से कहते हैं कि मेरा एडवेंचर मुझे छोड़ कर जाएगा. अनुष्का प्यार से मुस्कुराते हुए कहती हैं दो दिन ट्रैकिंग पांच दिन चील करेंगे. " इनका यह क्यूटसा ऐड सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा हैं. जिसे पहले यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था. यह भी पढ़े: बेटी को लेकर क्लिनिक पहुंचे Virat Kohli-Anushka Sharma, पैरेंट्स बनने के बाद पहली बार पैपराजी के सामने आए नजर

बता दें की अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पहली बार एक ऐड शूट के दौरान ही सेट पर मिले थे. तीन दिन के ऐड शूट के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुयी फिर ये दोस्ती प्यार में बदली. लंबे वक्त तक एक दुसरे को डेट करने के बाद अनुष्का और विराट ने 11 दिसंबर 2017 में इटली में करीबी दोस्त और परिवार के साथ शादी की. शादी के तीन साल के बाद 11 जनवरी को अनुष्का ने नन्ही परी को जन्म दिया.


संबंधित खबरें

Zimbabwe vs Ireland, 1st ODI Match Pitch Report And Weather Update: हरारे में आयरलैंड के बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज मचाएंगे तांडव, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Chhaava Review: इमोशन्स, एक्शन और इतिहास का परफेक्ट कॉम्बो है 'छावा', विक्की कौशल ने अपनी दमदार अदाकारी से मचाई धूम!

ZIM vs IRE, 1st ODI Match Key Players To Watch Out: जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच कल से खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Zimbabwe vs Ireland, 1st ODI Match Winner Prediction: पहले वनडे में जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगी आयरलैंड, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\