Anupam Kher ने बॉलीवुड में पूरे किये 37 साल, सोशल मीडिया पर Video पोस्ट कर हुए इमोशनल
अभिनेता अनुपम खेर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पेज पर अपनी पहली फिल्म 'सारांश' के ओपेनिंग क्रेडिट को पोस्ट करते हुए बताया कि वह मंगलवार को फिल्म इंडस्ट्री में अपने 37 साल पूरे कर लेंगे. साल 1984 में इस फिल्म को महेश भट्ट ने निर्देशित किया था, जिसमें अभिनेता के परफॉर्मेंस की काफी सराहना की गई.
अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोमवार को इंस्टाग्राम पेज पर अपनी पहली फिल्म 'सारांश' के ओपेनिंग क्रेडिट को पोस्ट करते हुए बताया कि वह मंगलवार को फिल्म इंडस्ट्री में अपने 37 साल पूरे कर लेंगे. साल 1984 में इस फिल्म को महेश भट्ट ने निर्देशित किया था, जिसमें अभिनेता के परफॉर्मेंस की काफी सराहना की गई.
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "आज भी जब मैं अपनी पहली फिल्म सारांश के ओपेनिंग टाइटल में अनुपमखेर के तौर पर अपना नाम देखता हूं, तो मैं भावुक हो जाता हूं. यकीन नहीं आता है कि कल 25 तारीख को मैं सिनेमा में अपने 37 साल पूरा कर लेने वाला हूं. वाह! ईश्वर की मुझ पर अपार कृपा रही है. फिल्मों में मेरी 37वीं सालगिरह में सिर्फ एक दिन बचा है."
बता दें कि हाल ही में अनुपम खेर की पत्नी और बीजेपी सांसद किरण खेर (Kirron Kher) को लेकर खबर आई थी कि वो ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं. इसके बाद वेटेरन एक्टर ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर उनकी सेहत का हाल बताया था. अनुपम ने बताया था कि ये जंग किरण के लिए कठिन जरुर हैं लेकिन वो इसे बहादुरी से लड़ रही हैं.