दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी ने फिल्मों के लिए छोड़ दी थी ए ग्रेड ऑफिसर की नौकरी, जानें 'मोगैंबो' के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी खास बातें
आज दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी की जन्मतिथि पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिनके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा.
जब भी बॉलीवुड के मशहूर विलेन्स की बात होती है, तो सबसे पहले अमरीश पुरी का नाम लिया जाता है. उनकी आवाज जैसा दम आज के दौर के किसी भी अभिनेता की आवाज में नहीं है. उस दौर में अमरीश पुरी के दमदार अभिनय का लोहा सब मानते थे. फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में उनके द्वारा निभाए गए मोगैंबो के किरदार को लोग आज भी याद करते हैं. थिएटर में काम करने के बाद अमरीश पुरी ने बॉलीवुड की ओर रुख किया था. अपने करियर में उन्होंने लगभग 250 हिंदी फिल्मों में काम किया था.
आज दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी की जन्मतिथि पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिनके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा.
1. अमरीश पुरी का जन्म 22 जून, 1932 को उस वक्त के पंजाब के लाहौर शहर में हुआ था.
2. अपनी 21 साल पुरानी ए ग्रेड ऑफिसर की नौकरी छोड़कर अमरीश पुरी ने एक्टिंग की और रुख किया था.
3. 22 साल की उम्र में भी अमरीश पुरी ने एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था मगर उस वक्त प्रोड्यूसर ने उनके चेहरे को पथरीला बताकर उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.
4. फिल्मों से पहले वह थिएटर में अभिनय किया करते थे. उन्होंने मुंबई का एक थिएटर ज्वाइन किया था.
5. सन 1971 में उन्होंने फिल्म 'रेशमा और शेरा' से अपना डेब्यू किया था.
6. अमरीश पुरी हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे पर लोगों ने उन्हें विलेन के रूप में ज्यादा पसंद किया.
7.बॉलीवुड के अलावा अमरीश पुरी ने मराठी, पंजाबी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया था.
8. 12 जून, 2005 को ब्लड कैंसर की वजह से अमरीश पुरी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
भले ही अमरीश पुरी आज हमारे बीच नहीं हैं पर हमारे दिलों में वह हमेशा जिंदा रहेंगे.