अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बीच फिल्म 'बदला' को लेकर हुई ये मजेदार बातचीत, पढ़कर झूम उठेंगे फैन्स

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'बदला' (Badla) ने बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब प्रदर्शन किया था. दर्शकों के अलावा फिल्म समीक्षकों को भी यह फिल्म काफी पसंद आई थी.

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बीच फिल्म 'बदला' को लेकर हुई मजेदार बातचीत (Photo Credits: Twitter)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'बदला' (Badla) ने बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब प्रदर्शन किया था. दर्शकों के अलावा फिल्म समीक्षकों को भी यह फिल्म काफी पसंद आई थी. अब इस फिल्म को लेकर अमिताभ बच्चन और निर्माता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बीच एक मजेदार बातचीत हुई है. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "फिल्म के प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर, लाइन प्रोड्यूसर और इंडस्ट्री के किसी भी व्यक्ति ने इस फिल्म की सफलता का जिक्र नहीं किया है."

शाहरुख खान ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, " सर हम तो इंतजार कर रहे हैं कि कब आप हमें पार्टी दे रहे हैं.. हम हर रात आपके घर 'जलसा' के बाहर इंतजार करते हैं."  अमिताभ बच्चन ने किंग खान के इस ट्वीट का मजेदार जवाब दिया.  बिग बी ने लिखा कि, " ओए.. फिल्म में काम हमने किया...प्रोड्यूस आपने किया, प्रमोशन्स में निस्वार्थ योगदान हमने दिया, अब पार्टी भी हम दें ? जलसा के बाहर हर रात कोई नहीं आता है."

यह भी पढ़ें:- थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'बदला' का पहला गीत 'क्यों रब्बा' हुआ रिलीज

अमिताभ बच्चन के ट्वीट का शाहरुख ने फिर से जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि, "सर फिल्म आपकी है..एक्टिंग आपकी है.. हिट आपकी वजह से है...आप ना होते तो फिल्म भी ना होती...तो पार्टी भी ??"

आपको बता दें कि फिल्म 'बदला' का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है. फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है. यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Share Now

\