तालाब के पास मिली अमेरिकी एक्ट्रेस नया रिवेरा की लाश, 6 दिन से थी लापता
एक्ट्रेस नया रिवेरा (Photo Credits: Instagram

Actress Naya Rivera Found Dead: मशहूर अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर नया रिवेरा की मौत हो गई है. नया बीते दिनों से लापता थी और उनकी खोज की जा रही थी जिसके बाद साउथ कैलिफोर्न‍िया के लेक पीरू के पास उनकी लाश मिली. 33 वर्षीय नया अपने म्यूजिकल कॉमेडी शो ग्ली (Glee) के लिए भी जानी जाती थी. बताया जा रहा है कि जिस तालाब के पास नया की लाश मिली है वहां 8 जुलाई को उनका 4 साल का बेटा Josey अकेले ही एक नाव में बैठा मिला था.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वेंचुरा काउंटी शेर‍िफ के एक अफसर ने इस बात की जानकारी दी है कि नया रिवेरा मृत पाई गई हैं. इस खबर के सामने आने के बाद अमेरिकी मनोरंजन जगत में शोक की लहर है. शो 'ग्ली' में उनकी को-स्टार रह चुकी जेन लिंच ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "आराम करो नया. तुम कमाल की फाॅर्स थी. तुम्हारे परिवार को भरपूर प्रेम और शांति." ये भी पढ़ें: खुलासा: अमेरिकी एक्ट्रेस-सिंगर सेलेना गोमेज का खुलासा, इस बीमारी हैं पीड़ित

आपको बता दें कि कयास लगाया जा रहा है कि नया अपने बेटे के साथ ट्रिप पर गई थी जहां उन्होंने एक बोट किराए पर लिया था और इस दौरान वो बोट से यात्रा करते समय वो डूब गई होंगी. अधिकारीयों ने जानकारी दी कि बेटे ने उन्हें बताया कि पानी ने लापता होने से पहले उन्होंने उन्हें बोट में चढ़ने में मदद की थी.