Alia Bhatt ने सहेली Rhea Khurana की शादी में मचाई धूम, सॉन्ग 'Genda Phool' पर किया लाजवाब डांस, देखें Video
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी दोस्तों के साथ मिलकर एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. आलिया ने हाल ही में अपनी दोस्त रिया खुराना की शादी समारोह को अटेंड किया जहां वो सभी के साथ मिलकर धमाल मचाती हुई नजर आ रही है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी दोस्तों के साथ मिलकर एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. आलिया ने हाल ही में अपनी दोस्त रिया खुराना की शादी (Rhea Khurana's Wedding) समारोह को अटेंड किया जहां वो सभी के साथ मिलकर धमाल मचाती हुई नजर आ रही है. आलिया ने यहां अपनी गर्लगैंग के साथ डांस किया और साथ ही अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इम्प्रेस किया. सोशल मीडिया पर आलिया का लेटेस्ट वीडियो खूब वायरल (Viral) हो रहा है.
सेलेब्रिटी फोटो विरल भयानी द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गए वीडियो में देखा गया कि आलिया यहां स्टेज पर अपनी सहेलियों के साथ बादशाह के हिट सॉन्ग 'गेंदा फूल' (Genda Phool) पर अपने आकर्षक अंदाज में डांस कर रही हैं.
खूबसूरत अंदाज में सजीधजी आलिया यहां अपनी गर्लगैंग के साथ रंग जमाती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि आलिया की दोस्त रिया खुराना पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं जिनका अपना 'रिअरेंज होम' के नाम से इंटीरियर ब्रैंड है.
हाल ही में आलिया के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर और फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' के निर्देशक संजय लीला भंसाली कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद एक्ट्रेस ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्होंने दोबारा अपनी फिल्म की शूटिंग का काम शुरू किया.