झूठी खबरें चलाने वालों को Akshay Kumar की कड़ी चेतावनी, 260 करोड़ के प्राइवेट जेट वाली बात पर अक्की का फूटा गुस्सा

अक्षय कुमार ने एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, लायर, लायर, पैंन्ट ऑन फायर! साफ है कि कुछ लोग बड़े नहीं हुए हैं, और मैं अब उन्हें इन चीजों के लिए रियायत देने के मूड में नहीं हूं.

अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

Akshay Kumar: अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे अनुशासित एक्टर में गिने जाते हैं. साल में वे 4-5 फिल्में शूट करते हैं और सभी फिल्मों की शूटिंग वे समय से पहले ही पूरी कर देते हैं. कहते हैं न बातें उसी के बारे में होती हैं जो कुछ करता है, पर जब पानी सिर से ऊपर हो जाए तो रिएक्ट करना भी बनता है. अक्षय कुमार ने हाल ही में फेक न्यूज चलाने वालों को चेतावनी दी है. जब Sajid Khan और Gauhar Khan का हुआ ब्रेकअप, साजिद ने Viral Video में कहा 'मेरा कैरेक्टर ढीला था' (Watch Video)

अक्षय कुमार ने एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, लायर, लायर, पैंन्ट ऑन फायर! साफ है कि कुछ लोग बड़े नहीं हुए हैं, और मैं अब उन्हें इन चीजों के लिए रियायत देने के मूड में नहीं हूं. अब आपने मेरे बारे में कोई भी झूठी या निराधार बात लिखी तो मैं आगे आकर इसका खुलासा करूंगा. आपको बता दें खबर में उल्लेखित था कि अक्षय कुमार के पास 260 करोड़ का प्राइवेट जेट है. इसी खबर पर अक्षय ने रिएक्ट किया. देखें ट्वीट:

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म राम सेतु में नजर आने वाले हैं. अभिषेक शर्मा द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी.

 

 

Share Now

\