Ajey Movie Teaser: CM योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म 'अजेय' का टीजर रिलीज, परेश रावल बोले- 'बाबा प्रकट होने वाले हैं!'
योगी आदित्यनाथ से प्रेरित फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी' का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें अनंत विजय जोशी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में परेश रावल और निरहुआ जैसे बड़े सितारे भी हैं और यह एक साधु के माफिया राज खत्म करने की कहानी है. यह फिल्म दुनिया भर में 1 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी.
सिनेमा के पर्दे पर जल्द ही एक ऐसी कहानी आने वाली है, जिसका इंतजार शायद कई लोगों को था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रेरित एक फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी' का टीजर रिलीज हो गया है और आते ही इसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.
इसकी सबसे बड़ी वजह है दिग्गज एक्टर परेश रावल का X (ट्विटर) पर किया गया पोस्ट. उन्होंने लिखा, "बाबा आते नहीं... प्रकट होते हैं... और उनके प्रकट होने का समय आ गया है!". इस एक लाइन ने फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह कई गुना बढ़ा दिया है.
कैसा है टीजर?
टीजर हमें एक ऐसे साधु की दुनिया में ले जाता है जो सिर्फ पूजा-पाठ और ध्यान में लीन नहीं है, बल्कि उसने समाज में फैले भ्रष्टाचार और गुंडाराज को खत्म करने की ठान ली है. यह किसी फिल्मी सुपरहीरो की कहानी नहीं, बल्कि एक असली भगवाधारी की कहानी है जिसने माफिया राज को सीधी चुनौती दी और सड़े-गले सिस्टम की नींव हिला दी.
टीजर में दमदार डायलॉग और विजुअल्स हैं जो राजनीति और अपराध के गठजोड़ को दिखाते हैं. एक तरफ भगवा कपड़ों में शांत योगी हैं, तो दूसरी तरफ उनके अंदर व्यवस्था को बदल देने का बवंडर चल रहा है.
कौन बन रहा है योगी?
फिल्म में योगी का मुख्य किरदार एक्टर अनंत विजय जोशी निभा रहे हैं. टीजर में उनका संयमित लेकिन दमदार अभिनय लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वह एक ऐसे किरदार में दिखे हैं जो बाहर से संत है, लेकिन अंदर एक ऐसी आग लिए बैठा है जो अन्याय को जलाकर राख कर सकती है.
दमदार स्टारकास्ट और टीम
फिल्म में सिर्फ अनंत ही नहीं, बल्कि कई बड़े सितारे भी हैं. परेश रावल, भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', पवन मल्होत्रा और राजेश खट्टर जैसे दमदार एक्टर भी नजर आएंगे.
इस फिल्म को रविंद्र गौतम ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है. फिल्म का संगीत मशहूर जोड़ी मीत ब्रदर्स ने दिया है, जो कहानी में जान डालने का काम करेगा.
कब रिलीज होगी फिल्म?
'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी' दुनिया भर के सिनेमाघरों में 1 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी. मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ एक नेता की कहानी नहीं है, बल्कि यह हर उस आम इंसान की आवाज है जो भ्रष्टाचार और नाइंसाफी के खिलाफ बदलाव चाहता है.