पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर दिया अहम संदेश, बॉलीवुड सेलेब्स का आया ये रिएक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करने कहा है.

Photo credit (Twitter)

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus)  का कहर मच रहा हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर हो रहे प्रयासों पर संबोधित किया. उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए जनता कर्फ्यू की मांग की है. साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा " अभी तक , विज्ञान कोरोना महामारी से बचने के लिए कोई निश्चित उपाय नही सूझा सका है और न ही इसकी कोई वैक्सीन बन पाई है. ऐसी स्थिति में चिंता बढ़नी स्वाभाविक है. प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करने कहा है.

जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया के जरीए  बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया जनता कर्फ्यू के लिए दर्शायी है.

खिलाड़ी अक्षय कुमार  (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर कहा कि, प्रधानमंत्री ने रविवार 22 मार्च को 7 से 9 बजे तक कर्फ्यू लगाने की पहल की है उसे अतिउत्कृष्ठ बताते हुए पूरा देश इस कर्फ्यू में भाग लेकर इस 'जनता कर्फ्यू ' का हिस्सा बनकर हम सब एक साथ है ये दिखाएंगे.

तो वही सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgan) ने भी अपनी राय देते हुए कहा हैं कि , हमारे पी एम नरेंद्र मोदीजी, ने जनता से ' जनता कर्फ्यू ' की मांग कर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पहल की है उसे हम सबको मिलकर घर में रहकर इस कर्फ्यू का साथ देना चाहिए

तो वही सदी के महानायक 'अमिताभ बच्चन'जी  (Amitabh Bachchan)ने भी इस कर्फ्यू का समर्थन करते हुए कहा कि में सभी देशवासियों की सरहाना करता हु, जो 'जनता कर्फ्यू' इस तरह की विलुप्त परिस्थितियों में आवश्यक सेवाओं को चालू रखने के प्रयास करते है.

तो वही प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar)  ने भी अपनी राय में कहा, हमारे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जो पहल किया गया है 'जनता कर्फ्यू ' उसे स्वयंभू संगरोध के साथ कर रविवार , 22 मार्च को सुबह 7 बजे से 9बजे तक घर में ही रहे. इस महामारी से बचने के लिए सतर्कता बरकरार रखिये.

वेल हम भी यही कहेंगे कि अगर सब मिलके इस दौर का सामना करे तोह इस वायरस को घुटने टिकाना मुश्किल नहीं होगा

Share Now

\