Bigg Boss Weekend Ka Vaar: शेफाली जरीवाला हुईं बेघर, सिद्धार्थ शुक्ला-असीम रियाज ने 'गर्मी' सॉन्ग पर किया डांस

सलमान खान के टीवी शो बिग बॉस 13 के शनिवार के वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों पर सलमान काफी बरस पड़े थे. खास करके सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज जिनके झगड़ों से तंग आकर सलमान ने उन्हें घर से बाहर निकलकर लड़ने तक का चैलेंज दे दिया था,

मनोरंजन Akash Jaiswal|
Bigg Boss Weekend Ka Vaar: शेफाली जरीवाला हुईं बेघर, सिद्धार्थ शुक्ला-असीम रियाज ने 'गर्मी' सॉन्ग पर किया डांस
बिग बॉस हाइलाइट्स (Photo Credits: Youtube)

Bigg Boss Weekend Ka Vaar: सलमान खान के टीवी शो बिग बॉस 13 के शनिवार के वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों पर सलमान काफी बरस पड़े थे. खास करके सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज जिनके झगड़ों से तंग आकर सलमान ने उन्हें घर से बाहर निकलकर लड़ने तक का चैलेंज दे दिया था. वहीं उन्होंने रश्मि देसाई को अपने गेम पर फोकस रखने की नसीहत देते हुए उन्हें बताया कि वो शो से बेघर हो सकती हैं क्योंकि विशाल सिंह को ज्यादा वोट्स मिले हैं.

अब शो में आज के एपिसोड में घरवालों का मूड हल्का करने और सभी का मनोरंजन करने फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की स्टारकास्ट वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और रेमो डीसूजा यहां आएंगे. इसी के साथ हिम्र्ष रेशमिया भी यहां सभी का मनोरंजन करते हैं. हिमेश रेशमिया घर को लाफ्टर क्लब में बदल देते हैं. ये बिग बॉस के इतिहास में पहली बार होगा जब सारे सदस्य एक्स अआथ मिलकर इस तरह से हंसते हुए नजर आंएगे.

Close
Search

Bigg Boss Weekend Ka Vaar: शेफाली जरीवाला हुईं बेघर, सिद्धार्थ शुक्ला-असीम रियाज ने 'गर्मी' सॉन्ग पर किया डांस

सलमान खान के टीवी शो बिग बॉस 13 के शनिवार के वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों पर सलमान काफी बरस पड़े थे. खास करके सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज जिनके झगड़ों से तंग आकर सलमान ने उन्हें घर से बाहर निकलकर लड़ने तक का चैलेंज दे दिया था,

मनोरंजन Akash Jaiswal|
Bigg Boss Weekend Ka Vaar: शेफाली जरीवाला हुईं बेघर, सिद्धार्थ शुक्ला-असीम रियाज ने 'गर्मी' सॉन्ग पर किया डांस
बिग बॉस हाइलाइट्स (Photo Credits: Youtube)

Bigg Boss Weekend Ka Vaar: सलमान खान के टीवी शो बिग बॉस 13 के शनिवार के वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों पर सलमान काफी बरस पड़े थे. खास करके सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज जिनके झगड़ों से तंग आकर सलमान ने उन्हें घर से बाहर निकलकर लड़ने तक का चैलेंज दे दिया था. वहीं उन्होंने रश्मि देसाई को अपने गेम पर फोकस रखने की नसीहत देते हुए उन्हें बताया कि वो शो से बेघर हो सकती हैं क्योंकि विशाल सिंह को ज्यादा वोट्स मिले हैं.

अब शो में आज के एपिसोड में घरवालों का मूड हल्का करने और सभी का मनोरंजन करने फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की स्टारकास्ट वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और रेमो डीसूजा यहां आएंगे. इसी के साथ हिम्र्ष रेशमिया भी यहां सभी का मनोरंजन करते हैं. हिमेश रेशमिया घर को लाफ्टर क्लब में बदल देते हैं. ये बिग बॉस के इतिहास में पहली बार होगा जब सारे सदस्य एक्स अआथ मिलकर इस तरह से हंसते हुए नजर आंएगे.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: शेफाली जरीवाला हुईं बिग बॉस के घर से बाहर?

इसी के साथ वरुण, श्रद्धा और रेमो फिल्म प्रमोशन के साथ ये सभी को जमकर एंटरटेन करेंगे. स्टेज पर सलमान के साथ सभी को हंसाने के बाद वरुण, श्रद्धा और रेमो घर में एंट्री करते हैं और घर के सदस्यों के साथ मिलकर मजेदार गेम्स खेलते हैं.  यहां शहनाज गिल और रश्मि देसाई 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का गाना 'इल्लीगल वेपन' पंजाबी और गुजराती में गाते नजर आएंगे.

तो वहीं सभी के चहेते सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज 'गर्मी' सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आएंगे. देखें ये मजेदार वीडियो.

रेमो डीसूजा, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन घरवालों को एक टास्क देंगे जहां इन्हें दो के ग्रुप से एक सदस्य जो चुनना होगा जो उनके अनुसार एलीट क्लब के योग्य नहीं हैं. यहां शुक्ला शहनाज का नाम लेकर कहते हैं वो उनकी दोस्ती नहीं हैं. इसके कारण सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती में कड़वाहट बढ़ती नजर आती है.

'कांटा लगा' गर्ल और बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली शेफाली जरीवाला घर से बेघर हो जाती हैं.

img
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
img
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel